हरियाणा

केएमपी एक्सप्रेसवे पर दर्दनाक हादसा, रोड रोलर से टकराई कार; कांग्रेस नेता के बेटे समेत 4 की मौत

गोहाना : हरियाणा के सोनीपत स्थित बरोदा क्षेत्र थाना में रुखी टोल प्लाजा के पास शनिवार की देर शाम तेज रफ्तार रोड रोलर से भिड़ गई। हादसे में कार सवार रोहतक के कांग्रेस जिलाध्यक्ष (ग्रामीण) के बेटे समेत चार युवकों की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

रोहतक के कांग्रेस जिला अध्यक्ष बलवान रंगा के बेटे सोमबीर अपने तीन दोस्तों के साथ शनिवार की देर शाम जींद से लौट रहे थे। इसी दौरान जम्मू-कटरा एक्सप्रेस-वे पर रूखी टोल प्लाजा के पास रोड रोलर में कार टकरा गई।

टक्कर इतनी भयंकर थी कि सोनट गाड़ी के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। घटना में सोमबीर (27), उनके दोस्त अंकित (21), लोकेश (29) व दीपांकर (23) की मौत हो गई। सभी रोहतक के गांव घिलौड़ के थे। हादसे की सूचना मिलने पर चौकी भैसवान खुर्द की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त कार कब्जे में ली। हादसा कैसे हुआ। इसकी जांच की जा रही है।

मरने वालों में कांग्रेस नेता का बेटा भी

जानकारी के अनुसार, अंकित, लोकेश, दीपाकर, सोमबीर रोहतक जिले गांव घिलोड़ के रहने वाले है और सभी किसी काम से जींद से वापिस आ रहे थे। उसी दौरान जम्मू कटरा एक्सप्रेस पर गांव रूखी के पास बने एक्सप्रेस पर टोल के नजदीक वहां रोड बना रहे एक रोड रोलर से जबरदस्त टक्कर हो गई। जिसके बाद एक युवक की मौके पर मौत हो गई और अन्य तीन युवकों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां पर उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार में सवार सोमबीर नाम का युवक रोहतक जिले के ग्रामीण कांग्रेस का जिला अध्यक्ष बलवान रंगा का बेटा है। वहीं गांव के सरपंच ने बताया कि गांव के युवक कार में सवार होकर अपने घर आ रहे थे। इनकी कार जम्मू कटरा एक्सप्रेस वे पर एक रोड रोलर से टकराई है और एक की मौके पर मौत हो गई, जबकि तीन की हॉस्पिटल में मौत हुई है। हमारे एक्स सरपंच के बेटा भी है।

Related Articles

Back to top button