भोजपुरी एक्टर और BJP सांसद रवि किशन ने पत्नी संग मनाया करवाचौथ, साझा की तस्वीरें

भोजपुरी फिल्मों के अभिनेता और उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से सांसद रवि किशन शुक्ला ने अपनी बीवी के साथ करवाचौथ का त्योहार मनाया. शुक्रवार को दिन के समय रवि किशन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ कार्यक्रम में दिखे. वहीं, शाम को वह पति की भूमिका में नजर आएं. उन्होंने करवा चौथ पर पत्नी प्रीति शुक्ला को पानी पिलाकर उनका व्रत खुलवाया. रवि किशन ने देर रात करवाचौथ के फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किए. उन्होंने महिलाओं को करवाचौथ पर्व की शुभकामनाएं भी दीं.
यही नहीं, उन्होंने नारी शक्ति के त्याग प्रेम और विश्वास को नमन किया. साथ ही रवि किशन ने करवा चौथ पर पत्नी संग फोटो भी शेयर कीं.
रवि किशन ने कहा- ‘करवा चौथ का व्रत भारतीय संस्कृति की आत्मा में रचा-बसा एक ऐसा पर्व है, जो नारी के त्याग, प्रेम और विश्वास का प्रतीक है. इस पावन व्रत से परिवार में सौहार्द, स्नेह और अटूट बंधन की भावना सशक्त होती है. सभी व्रती माताओं-बहनों को उनकी ओर से मंगलकामनाएं. मां पार्वती सबके सुहाग की रक्षा करें और हर दांपत्य जीवन सुखमय एवं समृद्ध हो.’
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को सदर सांसद रवि किशन शुक्ला सुबह 10:00 बजे चंपा देवी पार्क में आयोजित UP ट्रेड शो स्वदेशी मेले में नजर आए.
लगभग डेढ़ घंटे से अधिक समय उन्होंने वहां पर बिताया. जिसके बाद पॉम पैराडाइज योजना के अंतर्गत EWS और LIG आवंटियों के लिए चाबी वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए. उसके बाद वो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जाने तक उनके साथ मौजूद रहे.
कई दिन से मुंबई से बाहर थे रवि किशन
फिर वो मुंबई के लिए रवाना हो गए और करवा चौथ पर्व पर अपनी मुंबई स्थित आवास पर पत्नी के साथ मनाया. रवि किशन लगातार दूसरी बार गोरखपुर सदर से सांसद हैं.
उनका गोरखपुर में तारामंडल के लेक व्यू कॉलोनी में आवास है. लेकिन उनका परिवार मुंबई में रहता है. इधर वह कई दिनों से वह मुंबई से बाहर थे.
रवि किशन कभी जनप्रतिनिधि जिम्मेदारी निभाने के लिए गोरखपुर में रहते हैं तो कभी शूटिंग के सिलसिले में मुंबई से बाहर रहते हैं.




