करवा चौथ पर व्रत खोलने की सही विधि: सुहागिन महिलाएं जानें क्या करें और क्या न करें

देश भर में महिलाओं ने आज अपने सुहाग की लंबी आयु और खुशहाल जीवन के लिए करवा चौथ का व्रत रखा हुआ है. ये व्रत विवाहित महिलाओं के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण होता है. करवा चौथ का व्रत महिलाएं निर्जला रखती हैं. महिलाएं सुबह जल्दी उठकर सूर्योदय से पहले सास द्वारा दी जाने वाली सरगी ग्रहण करती हैं. फिर सूर्योदय के साथ उनका उपवास शुरू हो जाता है.
महिलाएं शाम के शुभ समय पर माता करवा की पूजा-अर्चना और व्रत कथा का पाठ करती हैं. इसके बाद महिलाएं चंद्रमा का दर्शन कर उसे अर्घ्य देती हैं और फिर पति का चेहरा देखकर उसके हाथ से पानी पीकर अपना व्रत खोलती हैं. व्रत खोलते समय कुछ खास नियमों का पालन करना जरूरी होता है. अगर नियमों का पालन नहीं किया जाता है, तो व्रत का पूर्ण फल प्राप्त नहीं होता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि करवा चौथ के व्रत को खोलने की सही विधि क्या है? साथ ही जानते हैं कि इस दिन विवाहित महिलाओं को क्या करना और क्या नहीं करना चाहिए?
करवा चौथ पूजा मुहूर्त (Karwa Chauth Puja Muhurat)
इस साल करवा चौथ के दिन पूजा का शुभ मुहूर्त 05 बजकर 57 मिनट से शाम 07 बजकर 11 मिनट तक रहने वाला है. इस साल करवा चौथ के दिन चंद्रमा उदय का समय रात 8 बजकर 13 मिनट है, इसलिए महिलाएं चंद्रमा का दर्शन और उसे अर्घ्य अर्पित करने के बाद, इसी समय से अपना व्रत खोल सकती हैं.
करवा चौथ के व्रत पारण की विधि (Karwa Chauth Vrat Paran Vdhi)
करवा चौथ के दिन महिलाओं कों चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद, उसी छलनी से अपने पति का चेहरा देखना चाहिए, जिससे उन्होंने चंद्रमा को देखा हो. इसके बाद पति के हाथ से पानी पीना चाहिए. कुछ मीठा या फल खाकर व्रत खोलना चाहिए. व्रत खोलने के बाद सात्त्विक भोजन खाना चाहिए. तामसिक भोजन (जैसे मांसाहारी, भारी या तली हुई चीजें) नहीं खाना चाहिए. पारण करते समय धार्मिक नियमों का पूरी तरह से पालन करना चाहिए.
क्या करना चाहिए?
- इस दिन विवाहित महिलाओं को सुबह जल्दी उठकर स्नान करना चाहिए. फिर नए व शुभ रंग के कपड़े पहनने चाहिए.
- सरगी (सास द्वारा दिया गया आहार) का सेवन कना चाहिए. फिर व्रत का संकल्प लेना चाहिए.
- सुहाग का सामान और अन्न का दान करना चाहिए.
- घर के मंदिर की सफाई और सजावट करनी चाहिए.
क्या नहीं करना चाहिए?
- इस दिन विवाहित महिलाओं को अन्न-जल ग्रहण नहीं करना चाहिए.
- करवा चौथ के दिन बाल नहीं धोने चाहिए. इस दिन बाल धोना वर्जित है.
- इस व्रत को बीच में नहीं छोड़ना चाहिए.
- इस दिन सोना नहीं चाहिए.
- इस दिन काले, सफेद रंग के कपड़े नहीं पहनने चाहिए.
- किसी से लड़ाई-झगड़ा नहीं करना चाहिए.
- नकारात्मक बातें या विचार मन में नहीं लाने चाहिए.
- झूठ बोलने और कटु वचन कहने से बचना चाहिए.




