सीएम की घोषणाएं लागू न होने पर एसोसिएशन ने जताया रोष, काली पट्टी बांध जताया विरोध
भिवानी, (ब्यूरो): दि रेवेन्यू पटवार एवं कानूनगो एसोसिएशन हरियाणा के आह्वान पर आज जिले के तमाम कानूनगो और पटवारियों ने काली पट्टी बाँध कर आमजन का कार्य किया। प्रशिक्षु पटवारियों ने भी रोष स्वरूप काली पट्टी बाँध कर अपना विरोध जताया। जिला प्रधान सुनील कुमार ने बताया कि नवनियुक्त पटवारियों के लिए मुख्यमंत्री द्वारा सात जनवरी को प्रशिक्षण काल को सेवा अवधि में जोडऩे, प्रशिक्षण अवधि को 18 महीने से प्रशिक्षण समय में पूरा वेतन देने की घोषणा की थी। नौ महीने बीत जाने के बाद भी घोषणा अब तक पूरी नही हुई है। सभी पटवारी कानूनगो विरोधस्वरूप तीन दिन तक काली पट्टी बांध कर कार्य करेंगे। एसोसिएशन के राज्य उप प्रधान विकास राठी ने कहा कि सरकार जल्द से जल्द घोषणा को लागू करे ताकि प्रशिक्षु पटवारियों के परिवारों का गुजारा हो सके।कानूनगो के 89 नए पद जो पाइपलाइन में हैं उन्हें सृजित कर लागू किए जाएं व नयी सर्कल बंदी की सूची जारी की जाए ताकि प्रशिक्षु पटवारियों को आने वाले समय में समायोजित किया जा सके।
इस अवसर पर तहसील प्रधान विक्रांत शर्मा, मदन लाल कानूनगो, पटवारी रविन्द्र कुमार, निखिल शर्मा, राकेश पटवारी हरकेश ,प्रदीप,दयाराम,मनोज, व प्रशिक्षु पटवारी अनिल कुमार, इन्द्र, अशोक, दीपक, संजीव,सोमनाथ,शिव रत्न, रविन्द्र,साहिल ,मुकेश, रेणु,कुसुम, मिलन व प्रीति आदि मौजूद थे।




