बेटियों को बेटों की तरह सम्मान और स्थान देना जरूरी: सांसद धर्मबीर
भिवानी, (ब्यूरो): सांसद धर्मबीर सिंह ने कहा कि बेटियों को जन्म से ही बेटों की तरह परिवार और समाज में बराबर स्थान और सम्मान देना जरूरी है। सांसद धर्मबीर सिंह अंचल नर्सिंग होम में अनन्या बेटी शगुन योजना के तहत नर्सिंग होम में जन्मी सात बेटियों को अस्पताल की तरफ से 1100 – 1100 रुपए, मिठाई, बेबी ड्रेस और तुलसी का पौधा शगुन के तौर पर भेंट करने के दौरान अपना संदेश दे रहे थे। इस दौरान सांसद ने भी अपनी तरफ से सातों नवजात बेटियों को 1100 – 1100 शगुन के तौर पर भेंट दिए। सांसद ने कहा कि किसी भी देश और समाज की तरक्की में महिलाओं का बहुत बड़ा योगदान होता है। इसी के चलते प्रधानमंत्री मोदी ने हरियाणा की ऐतिहासिक धरती पानीपत से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा कि इस अभियान के बड़े ही सार्थक परिणाम निकल कर सामने आए। उल्लेखनीय है कि अंचल नर्सिंग होम द्वारा वर्ष 2015 के चेत्र नवरात्रों से यहां पर जन्म लेने वाली बेटियों को अनन्या शगुन योजना के रूप में यह सम्मान प्रदान किया जा रहा है। अब तक यहां जन्मी 9500 बेटियों को समय-समय पर मंत्रीगण, विधायकगण, प्रशासनिक अधिकारियों और प्रमुख समाज सेवियों के हाथों शगुन के तौर पर सम्मान दिया जा चुका है। अंचल नर्सिंग होम के संचालक डॉ विनोद अंचल और डॉ अनीता अंचल ने कहा कि सांसद धर्मवीर सिंह द्वारा अपने हाथों से बेटियों को शगुन दिए जाने से उनका मनोबल बढ़ा है और प्रोत्साहन मिला है। इस अवसर पर सरदार तारा सिंह, अशोक शर्मा, खुशीराम शर्मा, आनंद मस्ता, डॉ कृष्ण कुमार, डॉ सुनील जैन, डॉ सचिन, डॉ प्रियंका, डॉ मीनू यादव, डॉ रश्मि के अलावा अनेक गणमान्य नागरिक और नवजात बेटियों के अभिभावक मौजूद रहे।




