मनोरंजन

बंगाली सिनेमा की मशहूर ‘बुलबुल’ की ‘देवरानी’, क्या आप पहचान पाए इसे?

Happy Birthday Paoli Dam (8बंगाली एक्ट्रेस पाओली दाम आज अपना 44वां बर्थडे मना रही हैं. पाओली ने ना सिर्फ बंगाली सिनेमा में अपनी छाप छोड़ी बल्कि कई बॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का भी वो हिस्सा रही हैं.

1 / 7
पाओली को ज्यादातर हिंदी फिल्म हेट स्टोरी के लिए किया जाता है. उस थ्रिलर फिल्म में पाओली ने कमाल का काम किया था और अपनी सेंसेशनल परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था.

पाओली को ज्यादातर हिंदी फिल्म हेट स्टोरी के लिए किया जाता है. उस थ्रिलर फिल्म में पाओली ने कमाल का काम किया था और अपनी सेंसेशनल परफॉर्मेंस से सभी का दिल जीत लिया था.

2 / 7
पाओली ने बंगाली टेलीविजन सीरियल 'जीबोन निये खेला' (2003) से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने 'तिथि अतिथि' और 'सोनार हरिन' जैसे शोज में काम किया.

पाओली ने बंगाली टेलीविजन सीरियल ‘जीबोन निये खेला’ (2003) से अपना करियर शुरू किया था. इसके बाद उन्होंने ‘तिथि अतिथि’ और ‘सोनार हरिन’ जैसे शोज में काम किया.

3 / 7
पाओली की बचपन से एक्टर बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. वो असल में पायलट बनना चाहती थीं. पाओली ने केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन किया था. उनकी पहली बंगाली फिल्म- 'तीन यारी कथा' थी.

पाओली की बचपन से एक्टर बनने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. वो असल में पायलट बनना चाहती थीं. पाओली ने केमेस्ट्री में ग्रेजुएशन किया था. उनकी पहली बंगाली फिल्म- ‘तीन यारी कथा’ थी.

4 / 7
2011 में, उन्हें बंगाली फिल्म 'चत्रक' में उनके रोल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल के अलावा टोरंटो और यूके के फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई.

2011 में, उन्हें बंगाली फिल्म ‘चत्रक’ में उनके रोल के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली. ये फिल्म कान फिल्म फेस्टिवल के अलावा टोरंटो और यूके के फिल्म फेस्टिवल में भी दिखाई गई.

5 / 7
साल 2012 में, पाओली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उन्होंने हेट स्टोरी से बॉलीवुड में शुरुआत की और सोहेल तातारी की फिल्म अंकुर अरोड़ा मर्डर केस में भी काम किया था.

साल 2012 में, पाओली ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. उन्होंने हेट स्टोरी से बॉलीवुड में शुरुआत की और सोहेल तातारी की फिल्म अंकुर अरोड़ा मर्डर केस में भी काम किया था.

6 / 7
ना सिर्फ फिल्में और सीरियल बल्कि पाओली वेब सीरीज जैसे 'बुलबुल', 'चार्ली चोपड़ा' और 'द ग्रेट इंडियन मर्डर' में भी दमदार किरदार अदा करती नजर आईं थीं.

ना सिर्फ फिल्में और सीरियल बल्कि पाओली वेब सीरीज जैसे ‘बुलबुल’, ‘चार्ली चोपड़ा’ और ‘द ग्रेट इंडियन मर्डर’ में भी दमदार किरदार अदा करती नजर आईं थीं.

7 / 7

Related Articles

Back to top button