Blog

अंचल अस्पताल द्वारा मेदांता अस्पताल के सहयोग से जांच शिविर आयोजित

स्वास्थ्य कैंप में ढाई सौ से अधिक अधिवक्ताओं ने लिया लाभ

भिवानी, (ब्यूरो): जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप तंवर के अनुरोध पर जियो गीता मेदांता हॉस्पिटल और अंचल हॉस्पिटल के सौजन्य से जिला बार एसोसिएशन के हाल में एक निशुल्क कैंप का आयोजन किया गया। कैंप में डॉक्टर कृष्ण कुमार, डॉक्टर संचित कुमार और डॉक्टर विनोद अंचल (अंचल हॉस्पिटल से) और मेदांता हॉस्पिटल के दो फिजिशियन ने अपनी सेवाएं प्रदान कीं। इस कैंप में ढाई सौ से अधिक अधिवक्ताओं का रजिस्ट्रेशन हुआ, जिनकी ब्लड शुगर, बीपी, बीएमडी, पीएफटी, हीमोग्लोबिन, ईसीजी और अन्य ब्लड की लेबोरेटरी जांच निशुल्क की गई। कैंप में ज्यादातर बीपी और डायबिटीज के मरीज मिले और अधिवक्ताओं में कैल्शियम की कमी भी पाई गई। पीएफटी की भी कमी मिली, जिसके लिए बचाव के उपाय और इलाज बताया गया कैंप का उद्देश्य अधिकारियों को शारीरिक और मानसिक रूप से सुदृढ़ बनाना था। इस अवसर पर नरेश आहूजा, विनोद छाबड़ा और विजय जावला विशेष रूप से उपस्थित रहे। इस कैंप को सफल बनाने में एडवोकेट संदीप तंवर (प्रेसिडेंट), एडवोकेट विनोद भारद्वाज (सेक्रेटरी), एडवोकेट रेनू बाला (वाइस प्रेसिडेंट), एडवोकेट सोनू वशिष्ठ (जॉइंट सेक्रेटरी), एडवोकेट कन्हैया लाल (ऑडिटर), एडवोकेट नीर कैलाश (लाइब्रेरियन), एडवोकेट संजय सोनी का विशेष योगदान रहा।

Related Articles

Back to top button