हरियाणा

सभी धर्म और संप्रदायों में सौहार्द रहे: साध्वी महिमा श्री

के.एम. पब्लिक स्कूल में मनाया सांप्रदायिक सौहार्द दिवस

के.एम. पब्लिक स्कूल में मनाया सांप्रदायिक सौहार्द दिवस
भिवानी, (ब्यूरो): अणुव्रत उद्बोधन सप्ताह का तीसरा दिन सांप्रदायिक सौहार्द दिवस के रूप में के.एम. पब्लिक स्कूल में मनाया गया। अणुव्रत समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के छात्र कार्तिक द्वारा प्रस्तुत अणुव्रत गीत से हुआ। साध्वी महिमा श्री ने बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करते हुए कहा कि धर्म और संप्रदाय दोनों अलग-अलग है । लोगों ने संप्रदाय को ही धर्म समझने की भूल की है। धर्म कोई भी बुरा नहीं है बल्कि संकीर्ण सोच उसे बुरा बना देती है। उन्होंने कहा कि वर्तमान युग में धार्मिक जगत में बढ़ रहे वैमनस्य के उपचार के लिए सांप्रदायिक सौहार्द की अति आवश्यकता है ।
उन्होंने विद्यार्थियों से अपील की की सभी एक दूसरे के धर्म और संप्रदायों का आदर करें। साध्वी निर्णय प्रभा ने बच्चों को सहनशक्ति विकसित करने की शिक्षा दी। उन्होंने विद्यार्थियों को स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए महाप्राण ध्वनि जैसे प्रयोग भी करवाए ।विद्यालय की प्राचार्य रेनू सैनी ने अणुव्रत पदाधिकारी यो का उनके विद्यालय का चयन करने के लिए आभार व्यक्त किया । कार्यक्रम का संयोजन रमेश बंसल ने किया। उन्होंने बच्चों से अपील की कि सबको एक समान समझें । विद्यार्थी जीवन में नकल न करें तथा व्यसन मुक्त जीवन जीने का संकल्प ले। सुरेंद्र जैन अधिवक्ता ने कहा कि आचार्य तुलसी द्वारा प्रदत्त अणुव्रत की आचार संहिता अपना कर सांप्रदायिक सौहार्द को बनाया जा सकता है। इस अवसर पर सुरेंद्र जैन अधिवक्ता, सारिका शर्मा, अध्यक्ष नरेश बंसल, मंत्री नवीन नाहटा ,विकास जैन, देवी चंद्र जैन, प्रियंका जैन सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।
फोटो संख्या 3 बीडब्ल्यूएन 4
कार्यक्रम में मौजूद साध्वी महिमा श्री व साध्वी निर्णय प्रभा।

 

Related Articles

Back to top button