अमित शाह का हरियाणा दौरा: रोहतक में कहा—राज्यवासियों में दूध और छाछ का सबसे अधिक क्रेज

रोहतक : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज हरियाणा दौरे पर हैं। वह रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के खेल मैदान में पहुंचे। यहां उन्होंने डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया। उनके साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद हैं। उनके आगमन से पहले MDU के छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है।
इसके बाद अमित शाह कुरुक्षेत्र पहुंचेंगे, जहां ब्रह्मसरोवर के किनारे मेला ग्राउंड में एक रैली आयोजित की गई है। इस रैली में तीन नए आपराधिक कानूनों पर आधारित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसके अतिरिक्त, वह प्रदेश के 12 जिलों में कुल 825 करोड़ रुपये के प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री नायब सैनी समेत मंत्री और विधायक भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
अमित शाह के दौरे की अपडेट
प्लांट बनाने का काम हम तीन गुना स्तर पर करेंगे: शाह
अमित शाह ने कहा कि आने वाले दिनों में हम डेयरी के प्लांट को निर्माण की दृष्टि से भी आत्मनिर्भर बनाएंगे। प्लांट बनाने का काम हम तीन गुना स्तर पर करेंगे। दुनिया के सबसे आधुनिक प्लांट हमारे भारत में हों, इस पर भी हम काम कर रहे हैं।
75 हजार डेयरी समितियां बनाई जाएंगीः शाह
अमित शाह ने कहा कि आने वाले समय में 75 हजार डेयरी समितियां बनाई जाएंगी। मैं आज देश को बताना चाहता हूं कि हम दूध प्रेक्योरमेंट 1 हजार लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं। जब प्रोक्योरमेंट बढ़ता है तो इसका फायदा सीधा पशुपालकों को मिलता है। अब तक देश में 31 हजार सहकारिता समितियां बनाई जा चुकी हैं। तीन समितियां राष्ट्रीय स्तर पर बनाई जा चुकी हैं। ये सभी का पैसा किसानों के बैंक खाते में जाएगा। मोदी सरकार ने राष्ट्रीय गोकुल धाम मिशन चलाया।
डेयरी सेक्टर पिछले 11 साल में 70% तक बढ़ाः अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि भारत का डेयरी सेक्टर पिछले 11 साल में 70% तक बढ़ा है। हमारे दूध देने वाले पशुओं की संख्या 86 मिलियन थी, जो दस सालों में बढ़कर 112 मिलियन हो गई। देसी नस्ल की गाय का दूध का उत्पादन 29 मिलियन टन से बढ़कर 50 मिलियन टन तक बढ़ चुका है। 11 साल में डेयरी सेक्टर ने ढेर सारे बदलाव हुए हैं। जिसके कारण हमारा किसान समृद्ध हुआ है। हमारा हरियाणा प्रति व्यक्ति दूध उपलब्धता में अच्छा रहता है। भारत आज विश्व का सबसे बड़ा दूध उत्पादक देश बन चुका है।
प्लांट से उत्तर भारत में सप्लाई होगीः गृह मंत्री
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पूरे एनसीआर और उत्तर भारत में यहां से सप्लाई की जाएगी। आज डेयरी के प्लांट कई राज्यों में लग चुके हैं। इससे किसानों और पशु पालकों की आय में बहुत बढ़ी वृद्धि होगी। मैं हरियाणा के पशुपालकों के साथ सरकार को कहना चाहता हूं कि भ्रूण स्थानांतरण और लिंग निर्धारण की तकनीक हर पशुपालक को उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही प्रदेश में जैविक खेती को भी बढ़ावा देने पर सरकार को काम करना चाहिए।
हरियाणा में सबसे ज्यादा दूध और छाछ पी जाती है
अमित शाह ने कहा कि साबर डेयरी वालों ने यहां प्लांट क्यों डाला है, मैं बताता हूं कि दूध और छाछ सबसे ज्यादा कहीं पी जाती है तो वह हरियाणा है। साबर डेयरी ने बहुत छोटे स्तर से काम शुरू किया जो आज अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैल चुका है। आज सहकारिता डेयरी के माध्यम से 35 लाख बहनें 85 हजार करोड़ का गुजरात में व्यापार करती हैं। यही हाल अब हरियाणा में भी होने वाला है।
सहकारिता क्षेत्र में खूब विकास किया
उन्होंने कहा कि मैं सबसे पहले प्रधानमंत्री का सहकारिता क्षेत्र की ओर से धन्यवाद करता हूं। उन्होंने सहकारिता मंत्रालय बनाकर सालों पुरानी मांग को पूरा किया है। इन चार सालों में सहकारिता मंत्रालय ने देश के सभी राज्यों को साथ लेकर सहकारिता क्षेत्र में खूब विकास किया है। 2030 से पहले पूरे देश में सहकारिता समिति का गठन होगा।
सेना में सबसे ज्यादा हरियाणा के युवा
अमित शाह ने कहा कि सबसे पहले हरि की इस भूमि हरियाणा को मैं प्रणाम करता हूं। यहीं पर श्रीकृष्ण ने गीता को पहली बार गाया और विश्व को एक ऐसा ज्ञान दिया कि जिसके आधार पर पलायन भाव के बगैर व्यक्ति ईश्वर से जुड़ सकता है।हरियाणा की महान भूमि को प्रणाम करता हूं। मैं जब भी हरियाणा आता हूं तो हरियाणा की मातृ शक्ति को विशेष प्रणाम करता हूं। ये छोटा सा हरियाणा है, लेकिन सबसे ज्यादा सेना में हरियाणा के युवा हैं। आज हरियाणा के कई लाल देश की सुरक्षा में दिन रात लगे हुए हैं। जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल होते हैं तो मेरे हरियाणा के खिलाड़ी मेडल लेकर आते हैं। इसके अलावा यहां के किसानों से देश का अनाज भंडार भरता है।
“इस प्लांट से दूध की मांग पूरी की जाएगी”: नायब सैनी
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि रोहतक में स्थापित इस आधुनिक डेयरी प्लांट के माध्यम से दिल्ली, एनसीआर और समूचे उत्तर भारत में दूध की बढ़ती मांग को पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सहकारिता के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रही है, और किसानों को कई योजनाओं में सब्सिडी प्रदान कर उन्हें सशक्त बना रही है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्तमान में प्रदेश में सहकारिता विभाग द्वारा 6 मिल्क प्रोसेसिंग प्लांट संचालित किए जा रहे हैं। उन्हें यह बताते हुए गर्व है कि हरियाणा दूध उत्पादन में देश में तीसरे स्थान पर है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार किसानों और नागरिकों को दुर्घटना बीमा की सुविधा भी सहकारिता मॉडल के अंतर्गत दे रही है, साथ ही गरीब परिवारों की बेटियों की शादी में शगुन के रूप में आर्थिक सहायता भी प्रदान की जा रही है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मिलेगा बल
सीएम सैनी ने कहा, “मैं आप सभी को राम-राम करता हूं। आज रोहतक में अत्याधुनिक डेयरी प्लांट का उद्घाटन हुआ है, जो हमारे लिए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता का विषय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सहकारिता के माध्यम से जो भविष्य की दिशा निर्धारित की है, वह ग्रामीण क्षेत्रों के आर्थिक विकास में मील का पत्थर साबित होगी। यह पहल हमारी संस्कृति और आपसी सहयोग की भावना को भी उजागर करती है।”
“हमारे लिए गर्व का दिन”: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा, “आज का दिन हमारे लिए गर्व का दिन है, क्योंकि इस विशेष अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह जी हमारे बीच उपस्थित हैं। मैं हरियाणा की जनता की ओर से उनका हार्दिक स्वागत करता हूं। इसके अलावा गुजरात विधानसभा के अध्यक्ष श्री शंकर भाई चौधरी की उपस्थिति भी हमारे लिए सम्मान की बात है।”
- अमित शाह रोहतक की महर्षि दयानंद यूनिवर्सिटी (MDU) के खेल मैदान में पहुंच गए।
- अमित शाह के साथ सीएम नायब सैनी भी मौजूद हैं।
- अमित शाह ने डेयरी प्लांट का उद्घाटन किया।