रेड रिबन क्लब ने इंटेंसिफाइड आईसी कैंपेन प्रोग्राम किया

भिवानी, (ब्यूरो): यहां महाराणा प्रताप महिला महाविद्यालय में रेड रिबन क्लब की ओर से इंटेंसिफाइड आईसी कैंपेन प्रोग्राम किया गया। इस अवसर पर सिविल हॉस्पिटल भिवानी से काउंसलर सीमा अग्रवाल द्वारा कॉलेज में एच.आई.वी.एड्स के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई । उन्होंने छात्राओं को एड्स संबंधित सामाजिक विसंगतियों के दुष्परिणाम बताए और उन्हें दूर करने के लिए भिन्न भिन्न उपाय बताए। मुख्य वक्ता के रूप में अंग्रेजी विभाग के प्रो.संजय परमार ने छात्राओं को संबोधित किया। कॉलेज के प्राचार्य डॉ विक्रम परमार ने एच.आई.वी.एड्स के भिन्न भिन्न दुष्परिणामों के बारे में भी सचेत किया। इस अवसर पर कॉलेज स्टाफ प्रवीण शर्मा,प्रो. संजय परमार (अंग्रेजी विभाग), मोनिका परमार,प्रो. प्रिया गर्ग ( वाणि’ियक विभाग), डा. शारदा (हिन्दी विभाग), प्रो.किरण(रसायन विभाग) विशेष रूप से उपस्थित रहे।