लखनऊ एयरपोर्ट ATC परिसर में होमगार्ड ने फांसी लगाई, फंदे से मिला शव; मचा हड़कंप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) परिसर में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां ATC उपकरणों की सुरक्षा में तैनात एक होमगार्ड का शव फांसी के फंदे से लटका हुआ मिला. मृतक की पहचान विक्रम सिंह के रूप में हुई है. मृतक मूल रूप से इटावा जिले का रहने वाला था. वो वर्तमान में लखनऊ के सरोजीनगर थानान्तर्गत गहरू में अपने परिवार के साथ रहता था.
मामला लखनऊ के एयरपोर्ट का है. यहां मृतक विक्रम सिंह बुधवार रात को ड्यूटी पर पहुंचे थे. गुरुवार सुबह जब अगली शिफ्ट में होमगार्ड धर्मपाल वहां पहुंचे तो, उन्होंने विक्रम सिंह का शव फांसी पर लटका देखा. धर्मपाल ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिजन का रो-रो कर बुरा हाल
घटना की खबर मिलते ही होमगार्ड विभाग के अधिकारी और मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंचे. यह घटना एयरपोर्ट परिसर में चर्चा का विषय बनी हुई है. साथी होमगार्ड की मौत के बाद पूरे एयरपोर्ट परिसर गम का माहौल है. वहीं मृतक के परिजन का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस मामले की सभी पहलुओं से जांच कर रही है.
आर्थिक मदद और नौकरी का आश्वासन
मामले को लेकर होमगार्ड कमाण्डेन्ट अमरेश सिंह ने दुख व्यक्त करते हुए कही कि घटना की जांच कराई जाएगी. उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि मृतक के परिवार को आश्रित नियमावली के तहत नौकरी प्रदान की जाएगी और साथ ही 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता धनराशि देने का आश्वासन दिया.