8 लाख YouTube और 4.8 लाख Instagram फॉलोअर्स के साथ मशहूर रूसी इंफ्लुएंसर भारत छोड़ रही, बोलीं- “दिल टूटा है मेरा”

इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर ‘कोको इन इंडिया’ नाम से मशहूर रशियन इंफ्लुएंशर क्रिस्टिना ने भारत को छोड़ने का फैसला कर लिया है. उसने रोते हुए बताया कि उसे भारत और यहां की जीवनशैली से इतना लगाव हो चुका था कि प्रेमी से अलगाव के बाद भी वह यहीं रही. एक वीडियो में क्रिस्टिना ने कहा कि वह रशिया की नागरिक है और अपने देश से प्यार भी करती हैं. उन्हें रूस से ज्यादा भारत में रहना पसंद था और इसलिए यहां रहना चाहती थी. लेकिन FRRO ऑफिस में हुए घटना के बाद उसने भारत से वापस जाने का प्लान बनाया है.
दरअसल इंफ्लुएंशर ने आरोप लगाया था कि वीजा एक्सटेंशन के आवेदन के दौरान FRRO (फोरेनर्स रीजनल रजिस्ट्रेशन ऑफिस) दफ्तर में उनके साथ बदसलूकी की गई थी. ‘कोको इन इंडिया’ (क्रिस्टिना) ने भारत छोड़ने की जानकारी देते हुए बताया कि वह दोबारा उस महिला अधिकारी से मुलाकात नहीं चाहती थी, इसलिए उसने वीजा एक्सटेंशन की बजाय एग्जिट परमिट के लिए अप्लाई किया, जिसे तुरंत मंजूरी मिल गई. इस वजह से वह रशिया वापस जा रही हैं. उन्हें12 अक्टूबर तक भारत छोड़ने की अनुमति दी गई है.
इंफ्लुएंशर ने महिला पर लगाए आरोप
इंफ्लुएंशर के Youtube पर 8 लाख तो वहीं उनके इंस्टाग्राम पर 480000 फॉलोअर्स हैं. मामले में क्रिस्टिना ने तीन वीडियो जारी करते हुए आरोप लगाया कि FRRO ऑफिस में एक महिला ने उनके साथ बदसलूकी की थी. उसने उससे पूछा कि वह अलग-अलग होटलों में क्यों जाती है. महिला ने उसका फोन और पर्सनल चैट भी देखे. जब इस पर कोको ने कहा कि वह अपने प्रेमी के अलावा किसी के साथ किसी होटल में नहीं गई थी.
ख्वाहिश रह गई अधूरी
कोको ने नए वीडियो में रोते हुए दुख जताया कि कुछ लोगों ने कॉमेंट में उसे पोर्न स्टार और वेश्या कहा है. लेकिन वह ऐसा कुछ नहीं करती थी. इसके अलावा एक और वीडियों में कोको ने रोते हुए कहती है कि उसकी छठ पूजा में जाने ख्वाहिश अधूरी रह गई. इंफ्लुएंशर ने कहा कि वह जिंदगी में फिर कभी वापस नहीं आएगी.