उत्तर प्रदेश

मुस्लिम समुदाय पर आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो सोशल मीडिया पर डालने पर पुलिस ने की कार्रवाई

उत्तर प्रदेश के मेरठ में मुस्लिम समुदाय पर अभद्र टिप्पणी और पोस्ट करने वाले आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मंगलवार को कुछ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने थाने पहुंचकर इस बात की शिकायत दर्ज कराई थी. उन लोगों ने आरोप लगाया था कि तुषार नाम के युवक ने सोशल मीडिया पर मुस्लिम समुदाय के ऊपर आपत्तिजनक टिप्पणी की. अपशब्द बोलते हुए वीडियो भी पोस्ट किया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था और अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

मामले में 30 सितंबर को तुषार चौधरी ने अपनी इंस्टाग्राम आईडी से एक वीडियो वायरल किया, जिसमें मुस्लिम समुदाय पर अपमानजनक टिप्पणी की गई थी. इसको लेकर फरदीन निवासी- बनिया वाला खेत खत्ता रोड रशीद नगर ने ब्रहमपुरी थाना मेरठ में तहरीर दी. तहरीर के आधार पर बुधवार को ब्रहमपुरी थाने की पुलिस ने बीएनएस की धारा 299 के तहत तुषार चौधरी की इंस्टाग्राम आई.डी. के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया.

आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिकायत के बाद ब्रहमपुरी थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मामले में नामजद अभियुक्त तुषार चौहान पुत्र शैलेन्द्र चौहान के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस ने ए-44 गंगा ग्रीन सिटी फेस-2 गंगानगर थाना मेरठ को गिरफ्तार कर लिया है. उसे न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है.

एसपी ने क्या कहा?

वहीं इस मामले में मेरठ के एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक युवक अभद्र टिप्पणी कर रहा है जिससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है. मामला मेरठ के ब्रह्मपुरी का बताया जा रहा है. इस मामले का पुलिस के द्वारा संज्ञान लिया गया है. मामले में सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत किया गया है. अभियुक्त तुषार मेरठ के गंगानगर थाना क्षेत्र का रहने वाला है. उसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसको माननीय न्यायालय के सामने पेश कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Related Articles

Back to top button