सपा नेताओं की रौब झाड़ने की कोशिश नाकाम, IPS अमित पाठक ने दिखाई पूरी टशन

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में इन दिनों मिशन शक्ति अभियान के तहत यातायात व्यवस्था को मजबूत बनाने की दिशा में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. आईजी देवी पाटन अमित पाठक के द्वारा लगातार अलग-अलग इलाकों में चेकिंग अभियान चलाकर के यातायात नियमों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जा रही है. इसी दौरान जिले में पुलिस ने सपा नेता की हूटर लगी गाड़ी को जब्त किया है.
गोंडा जिले के लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय चौराहे पर अचानक आईजी अमित पाठक ने पुलिसकर्मियों के साथ चेकिंग अभियान शुरू कर दिया गया. इसी दौरान पुलिस को एक टशन दिखाती हुई समाजवादी पार्टी का झंडा लगी हुई गाड़ी आती दिखाई दी, जिसमें हूटर बज रहा था. आईजी ने तत्काल इस गाड़ी रोका और पाया कि गाड़ी में हूटर रौब झाड़ने के लिए सपा नेता अंसार अहमद ने लगवाया था. ताकि कहीं जाम जैसे स्थिति होने पर हूटर बजाकर निकाल जा सके.
सपा नेता की गाड़ी जब्त
इसी के साथ एक माहौल बनाया जा सके कि गाड़ी कोई वीआईपी जा रहा है. तत्काल आईजी अमित पाठक ने मौके पर मौजूद नगर कोतवाल को हूटर लगी गाड़ी पर कार्रवाई करने के लिए कहा. नगर कोतवाल ने गाड़ी को सीज कर उसपर चालान किया है. साथ ही गाड़ी में फिट हूटर और काली फिल्म को भी हटाया है. जानकारी देते हुए आईजी अमित पाठक ने बताया कि यातायात नियमों को न मानने वाले लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने को लेकर पुलिसकर्मियों को निर्देश दिया गया हैं.
IG अमित पाठक ने क्या कहा?
आगे आईजी पाठक बताते हैं कि मेरी तरफ से भी लगातार अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है. कोई भी व्यक्ति चाहे सरकारी कर्मचारी हो चाहे कोई अन्य व्यक्ति हो अगर यातायात नियम नहीं मानेगा तो कार्रवाई होगी. जो लोग हूटर लगाकर चल रहे हैं या फिर काली फिल्म लगाकर चल रहे हैं. यह लोग कहीं ना कहीं अपने आप को गुंडा मानसिकता का समझते हैं. ऐसे लोग नारी सुरक्षा और नारी सम्मान के लिए खतरा है. ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.