छठ पर बिहार सफर अब आसान, चुनाव से पहले नई ट्रेनों की घोषणा पर सियासी सवाल

त्योहार हो या फिर कुछ खास मौका… बिहार के लोगों के लिए ट्रेन में कंफर्म टिकट पाना किसी सपने के हकीकत में होने तब्दील होने से कम नहीं है. बिहार में अमूमन ऐसा पाया जाता है कि कुछ खास रूट पर हमेशा से ट्रेन में टिकटों की किल्लत होती है. अधिकतर ऐसा वक्त होता है जब टिकट मिलता ही नहीं है. नए नियमों के बाद तो वेटिंग लिस्ट में टिकट भी मिलने में परेशानी हो रही है. ऐसे में रेलवे की ओर से कई नई ट्रेनों के परिचालन की घोषणा की गई है. दावा यह किया जा रहा है कि इससे बिहार आने वाले लोगों कोकाफी सहूलियत होगी.
वैसे रेल मंत्रालय का दावा है कि इससे आम जनता को बड़ी राहत मिलेगी. हालांकी इस राहत के कई सियासी मायने भी हैं. पिछले कुछ महीनों में अचानक से रेलवे की ओर से कई ट्रेनों की सौगात मिली है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने पटना जंक्शन रेलवे स्टेशन से सोमवार (29) सितंबर को 7 ट्रेनों की सौगात दी है. इसमें 3 अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनें शामिल हैं. इसके अतिरिक्त बिहार में एक नमो भारत और दर्जन भर से अधिक वन्दे भारत ट्रेनों का भी परिचालन हो रहा है.
इसी साल रेल मंत्रालय की ओर से छठ और दीपावली को लेकर 12000 ट्रेनों के परिचालन की योजना को मंजूरी दी है. बिहार में छठ के बाद विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में यह सवाल जरूर खड़ा होता है कि क्या नई ट्रेनों की घोषणा चुनावी है.
अमृत भारत ट्रेन बिहार में
वैसे तो देश में हाल ही में अमृत भारत ट्रेनों का परिचालन शुरू हुआ है, लेकिन इसका सबसे अधिक फायदा यदि किसी राज्य के नसीब में हुआ है तो वह बिहार है. मध्यम वर्ग और आम लोगों की लोकप्रिय ट्रेन के रूप में अपनी विशिष्ट पहचान बना लेने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस की 12 सेवाएं अभी देशभर में चल रही हैं, जिनमें 10 ट्रेन बिहार से चलती हैं. तीन नई अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की शुरुआत हो जाने के बाद इस श्रेणी की रेलगाड़ियां की संख्या बढ़कर 15 हो गयी है, जिसमें 13 ट्रेनों का परिचालन बिहार से है.
इन रूटों पर नई ट्रेन
रेल सेवाओं में आम जनता की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए अश्विनी वैष्णव द्वारा पटना-बक्सर, झाझा-दानापुर, पटना-इसलामपुर तथा शेखपुरा-बरबीघा के रास्ते नवादा से पटना के लिए पैसेंजर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. पटना-इसलामपुर पैसेंजर एवं नवादा-पटना पैसेंजर का परिचालन नई लाइन जट डुमरी-फाजिलचक-तोपसरथुआ-दनियावां के रास्ते है जिससे इस क्षेत्र लोगों को भी ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी .
तीन और अमृत भारत
अश्विनी वैष्णव 03 अमृत भारत एक्सप्रेस – मुजफ्फरपुर से हैदाराबाद के समीप चर्लपल्ली के मध्य, दरभंगा से अजमेर के समीप मदार जं. के मध्य तथा छपरा से आनंद विहार टर्मिनल के मध्य अमृत भारत ट्रेन को बिहार की जनता को दिया है. मुजफ्फरपुर से चर्लपल्ली के चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस मुजफ्फरपुर से दक्षिण भारत के लिए पहली अमृत भारत ट्रेन होगी, जबकि छपरा-आनंद विहार अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार से दिल्ली के लिए छठी अमृत भारत ट्रेन होगी .
- गाड़ी सं. 15293/15294 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्लीा-मुजफ्फरपुर अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक)- यह एक्सलप्रेस हाजीपुर, पाटलिपुत्र, आरा, बक्ससर, डीडीयू, प्रयागराज छिवकी, जबलपुर, इटारसी, नागपुर, काजीपेट के रास्तेह चलाई जाएगी .
- गाड़ी सं. 19623/19624 मदार-दरभंगा-मदार अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्ताहिक)- यह एक्सरप्रेस कमतौल, सीतामढ़ी, रक्सौाल, नरकटियागंज, गोरखपुर, गोमतीनगर, कानपुर, टुंडला, जयपुर के रास्ते् चलाई जाएगी .
- गाड़ी सं. 15133/15134 छपरा-आनंद विहार-छपरा अमृत भारत एक्सप्रेस (सप्तााह में दो दिन)- यह एक्सशप्रेस सिवान, थावे, कप्ताजनगंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, ऐशबाग (लखनऊ), कानुपर के रास्ते चलाई जाएगी .
- गाड़ी सं. 75271/75272 नवादा-पटना-नवादा डेमू पैसेंजर – यह पैसेंजर शेखपुरा, बरबीघा, अस्थाववां, बिहार शरीफ, नुरसराय, दनियावां, तोप सरथुआ, फाजिलचक, जटडुमारी, पुनपुन के रास्तें रविवार को छोड़कर सप्तानह में छ: दिन चलाई जाएगी .
- गाड़ी सं. 75273/75274 इसलामपुर-पटना-इसलामपुर डेमू पैसेंजर – यह पैसेंजर पुनपुर, जटडुमरी, फाजिलचक, तोप सरथुआ, दनियावां, हिलसा के रास्तेच रविवार को छोड़कर सप्ताडह में छ: दिन चलाई जाएगी .
- गाड़ी सं. 53201/53202 पटना-बक्स र-पटना फास्टा पैसेंजर – यह पैसेंजर दानापुर, आरा के रास्ते/ रविवार को छोड़कर सप्ता ह में छ: दिन चलाई जाएगी .
- गाड़ी सं. 53203/53204 झाझा-दानापुर-झाझा फास्टे पैसेंजर – यह पैसेंजर जमुई, किउल, मोकामा, बख्तियारपुर, फतुहा के रास्ते रविवार को छोड़कर सप्ताह में 6 दिन चलाई जाएगी .
ये अन्य 15 एक्सप्रेस ट्रेनें
- दरभंगा-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
- सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस
- राजेन्द्रनगर टर्मिनल-नई दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- बापूधाम मोतिहारी-आनन्द विहार टर्मिनल अमृत भारत एक्सप्रेस
- दरभंगा-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
- मालदा टाउन-गोमतीनगर अमृत भारत एक्सप्रेस
- सीतामढ़ी-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- गया-दिल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस
- जोगबनी-ईरोड-जोगबनी अमृत भारत एक्सप्रेस
- सहरसा-छैहरटा (अमृतसर)-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस
- मालदा टाउन-सर एम. विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु अमृत भारत एक्सप्रेस
- ब्रह्मपुर-उधना (सूरत) अमृत भारत एक्सप्रेस
- मुज़फ्फरपुर-चर्लपल्ली अमृत भारत एक्सप्रेस (29 सितंबर से प्रारंभ)
- छपरा- दिल्ली (आनन्द विहार टर्मिनल) अमृत भारत एक्सप्रेस (29 सितंबर से प्रारंभ)
- दरभंगा-मदार (अजमेर) अमृत भारत एक्सप्रेस (29 सितंबर से प्रारंभ)