WhatsApp से बेहतर कैसे है देसी मैसेजिंग ऐप Arattai? जानें इसकी 5 खासियतें

भारतीय टेक कंपनी Zoho ने अपना नया मैसेजिंग और कॉलिंग ऐप Arattai लॉन्च कर दिया है, जिसे व्हाट्सएप का देसी विकल्प माना जा रहा है. लॉन्च के बाद ही यह ऐप सोशल नेटवर्किंग कैटेगरी में नंबर वन पर पहुंच गया है. Arattai में न सिर्फ चैटिंग और कॉलिंग, बल्कि ऑनलाइन मीटिंग, चैनल्स और Android TV सपोर्ट जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं. यहां हम इसके 5 फीचर्स बता रहे हैं, जो इसे व्हाट्सएप से बेहतर बनाते हैं.
1. ऑनलाइन मीटिंग का ऑप्शन
जहां WhatsApp सिर्फ कॉल और ग्रुप चैट तक सीमित है, वहीं Arattai यूजर्स को ऑनलाइन मीटिंग शेड्यूल करने, को-होस्ट जोड़ने और टाइमजोन सेट करने की सुविधा देता है. यह फीचर इसे सिर्फ चैटिंग ऐप से आगे ले जाकर एक प्रोडक्टिविटी टूल बनाता है.
2. Android TV सपोर्ट
Arattai का एक और यूनिक फीचर है इसका Android TV सपोर्ट. यानी यूजर इसे बड़े स्क्रीन पर भी इस्तेमाल कर सकते हैं. WhatsApp अभी तक टीवी पर ऑफिशियल सपोर्ट नहीं देता, जिससे Arattai यूजर्स को एक एडवांस्ड एक्सपीरियंस मिलता है.
3. स्लो नेटवर्क और लो-एंड डिवाइस पर परफॉर्मेंस
Zoho का दावा है कि Arattai ऐप कमजोर नेटवर्क और बेसिक स्मार्टफोन पर भी स्मूथ चलता है. दूसरी ओर, WhatsApp स्लो नेटवर्क पर कई बार हैंग या डिले का शिकार हो जाता है. यह फीचर खासकर छोटे शहरों और गांवों में रहने वाले यूजर्स के लिए बेहद फायदेमंद हो सकता है.
4. चैनल्स और स्टोरीज का कॉम्बिनेशन
WhatsApp पर जहां सिर्फ स्टेटस अपडेट फीचर है, वहीं Arattai चैनल्स और स्टोरीज का कॉम्बिनेशन देता है. इससे न सिर्फ यूजर अपना अपडेट शेयर कर सकते हैं, बल्कि बड़े पैमाने पर ब्रॉडकास्टिंग भी कर सकते हैं.
5. डेस्कटॉप और मल्टी-प्लेटफॉर्म एक्सेस
Arattai Windows, macOS और Linux जैसे सभी बड़े प्लेटफॉर्म पर सपोर्ट करता है. साथ ही, डिवाइस पेयरिंग भी काफी आसान है. जबकि WhatsApp अभी Linux पर आधिकारिक सपोर्ट नहीं देता. इस वजह से Arattai प्रोफेशनल्स और टेक-सेवी यूजर्स के लिए ज्यादा लचीला विकल्प बन जाता है.