मध्यप्रदेश

विशाल झूला अचानक लटका, हवा में फंसी लोगों की जान

मध्य प्रदेश के रायसेन से दिल को झकझोर कर रख देने वाला वीडियो सामने आया है. यहां एक मेले में विशाल झूला चलते-चलते अचानक से टूटा. फिर एक तरफ झुक गया. इस कारण झूले में बैठे लोग हवा में लटक गए. झूले में बैठे लोग मदद के लिए पुकारने लगे. मौके पर मौजूद पुलिस बल और स्थानीय लोगों ने तुरंत झूले पर चढ़कर सभी लोगों को सुरक्षित नीचे उतारा. इस त्वरित बचाव अभियान से एक बड़ा हादसा टल गया.

देवनगर थाना प्रभारी हरिओम अस्ताया ने बताया कि झूला, पैरों से चलने वाला झूला था. जो एक कुंदा टूटने के कारण वो एक तरफ तिरछा हो गया था. उन्होंने पुष्टि की कि झूले में बैठे सभी लोग सुरक्षित हैं और किसी को खरोंच तक नहीं आई है.

जानकारी के मुताबिक, रायसेन जिला मुख्यालय से 18 किलोमीटर दूर सागर रोड पर स्थित सुप्रसिद्ध खंडेरा वाली माता मंदिर में मेला लगा है. यहीं मेला परिसर में लगा एक विशाल झूला शनिवार को दोपहर में करीब तीन बजे अचानक एक तरफ झुक गया. जिससे झूले में बैठ रहे लोग दहशत में आ गए और चीख-पुकार मच गई. शुक्र है कि बड़ा हादसा नहीं हुआ, लेकिन इस घटनाक्रम ने जिला प्रशासन और पुलिस के इंतजाम पर सवाल खड़े कर दिए हैं. इस मामले में स्थानीय प्रशासन की लापरवाही उजागर हुई. किसी भी अफसर ने झूलों की व्यवस्था की तरफ ध्यान नहीं दिया.

अचानक एक तरफ झुका झूला, लटक गए लोग

पुलिस ने बताया- खंडेरा वाली माता के दर्शन करने हजारों श्रद्धालु पहुंचते हैं. यहां मेला भी लगता है, जिसमें महिलाएं और बच्चे झूला झुलने का आनंद भी लेते हैं. लेकिन शनिवार को यहां एक झूला अचानक एक तरफ झुक गया. उस समय इसमें बड़ी संख्या में बच्चे, युवक और महिलाएं सवार थीं. झूला झुकने के कारण वे अधर में ही लटक गए और डर के मारे चिल्लाने लगे. इस दौरान सूचना मिलते ही परिसर में तैनात नकतरा चौकी का पुलिस बल पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से झूले पर चढ़कर सभी लोगों को एक-एक करके उतारा गया. गनीमत रही कि किसी को कोई चोट नहीं आई. सभी सही सलामत हैं.

Related Articles

Back to top button