हरियाणा

युवा वर्ग तेजी से धर्म की ओर बढ़ रहा है: करुणागिरी महाराज

भिवानी, (ब्यूरो): लिटिल हाट्र्स पब्लिक स्कूल के सभागार में रविवार 28 सितंबर से 6 अक्टूबर तक संगीतमयी श्रीराम कथा महायज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ किया गया। इस नौ दिवसीय कथा महायज्ञ का श्रीगणेश जोगी वाला शिव मंदिर धाम से भव्य शोभायात्रा निकालकर किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर बाल योगिनी संत शिरोमणि साध्वी करुणागिरी महाराज ने किया। इस अवसर पर जोगी वाला शिव मंदिर धाम के महंत वेदनाथ महाराज का विशेष सानिध्य रहा। शोभायात्रा में श्रद्धालु महिलाएं सिर पर 108 कलश धारण कर बड़ी आस्था के साथ शामिल हुईं और पूरे क्षेत्र में भक्ति का वातावरण बना। प्रथम दिन कथा व्यास के रूप में साध्वी करुणागिरी महाराज ने भगवान श्रीराम कथा महायज्ञ का महत्व बताते हुए कहा कि भगवान की कथा व्यक्ति के जीवन को सही मार्ग पर ले जाती है। उन्होंने कहा कि श्रीरामायण जैसा महाग्रंथ युवाओं को सही दिशा प्रदान करता है और समाज को सकारात्मक सोच से जोड़ता है। साध्वी ने उपस्थित श्रद्धालुओं से आह्वान किया कि वे कथा का नियमित रूप से श्रवण कर जीवन में रामकथा के आदर्शों को आत्मसात करें। इस अवसर पर प्रदीपनाथ महाराज, शिक्षाविद त्रिलोक चंद गोयल, आत्मप्रकाश गोयल, डॉ. संजय गोयल, निदेशक पवन गोयल, भावना गोयल, सीमा गोयल, राहुल गोयल, विनय गोयल, निश्चल गोयल, ऐश्वर्या रामानंद सिंहल, आचार्य तेजभूषण शास्त्री, सतीश गोयल, सुमन देवी, निमिषा, मेघा, राशी, महक, पुष्पा देवी, अमित कुमार, रवि कुमार सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button