युवा डांसर और फिटनेस कोच प्रिंस रेमो को मिले तीन प्रतिष्ठित अवॉर्ड

भिवानी, (ब्यूरो): युवा डांसर, कोरियोग्राफर और फिटनेस कोच प्रिंस रेमो को हाल ही में तीन बड़े सम्मानों से नवाजा गया है। उन्हें इंटरनेशनल ओलंपिक डे पर चैंपियंस ऑफ एक्सीलेंस अवॉर्ड, वल्र्ड रिफ्यूजी डे पर ह्यूमैनिटी गार्जियन अवार्ड तथा पीएम मोदी विजन ऑफ भारत अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया गया है। ये सम्मान उनकी कला, समर्पण और समाज में उनके योगदान को दर्शाते हैं। इन तीनों ही अवॉर्ड ने प्रिंस रेमो की कड़ी मेहनत और समर्पण को सराहा गया। यही नहीं उन्होंने डांस और फिटनेस के क्षेत्र में कई युवाओं को प्रेरित किया है। इस सम्मान ने उन्हें डांस और कल्याण को बढ़ावा देने के लिए एक आइकन और रोल मॉडल के रूप में स्थापित किया है। इन अवॉर्ड के माध्यम से उनके उत्कृष्ट नेतृत्व और रचनात्मक उत्कृष्टता ने हरियाणा और उसके बाहर भी प्रदर्शन कला और कल्याण समुदाय पर एक महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है। इन तीनों अवॉड्र्स ने प्रिंस रेमो को एक बहुआयामी व्यक्ति के रूप में स्थापित किया है, जो न केवल एक कलाकार हैं बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले एक प्रेरक भी हैं। उनके ये सम्मान इस बात का सबूत हैं कि समर्पण और कड़ी मेहनत से हर क्षेत्र में सफलता पाई जा सकती है। इस मौके पर प्रिंस रेमो ने कहा कि भिवानी को खेल नगरी के नाम से जाना जाता है, लेकिन उनका उद्देश्य है कि यहां के नृत्य कलाकारों को उचित मंच मिले, जिसके लिए वे हमेशा प्रयासरत रहते है। बता दे कि प्रिंस रेमो स्टार डांस फिटनेस इंस्टीट्यूट के संचालक भी है।