हरियाणा

रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने लगाया वाटर कूलर

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा राज्य भारत स्काउट्स एंड गाइड्स चंद्रशेखर आज़ाद ओपन ग्रुप के प्रांगण में रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन ने एक ब्लूस्टार वाटरकूलर व आर.ओ की स्थापना की। यह वाटर कूलर रोटरी फाउंडेशन की ग्लोबल ग्रांट के तहत प्राप्त हुआ है। कार्यक्रम के प्रारम्भ में सभी ने शहीद भगत सिंह के 118वें जन्मदिवस के अवसर पर उनको श्रद्धा से पुष्प अर्पित किये। वाटर कूलर का विधिवत शुभारम्भ रोटेरियन दिनेश कश्यप ने रिबन काट कर किया। क्लब अध्यक्षा रोटेरियन सुषमा दीक्षित ने बताया कि ग्रुप द्वारा क्लब को वाटर कूलर लगवाने के लिए आवेदन दिया गया था और आवश्यकता को देखते हुए इन्हे यह प्रदान किया गया है। कार्यक्रम में बोलते हुए प्रोजेक्ट चेयर डॉ वी.बी दीक्षित ने कहा कि रोटरी क्लब भिवानी डाउनटाउन के द्वारा की जाने वाले जनसेवा के कार्यों में एक और कड़ी जुडी है। भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के युवा सदस्यों के लिए स्वच्छ व शीतल जल इससे उपलब्ध हो सकेगा। इस रोटरी वर्ष में यह दूसरा वाटर कूलर जनसेवा में अर्पित किया गया है। उन्होंने ग्रुप से कूलर के उचित रखरखाव की अपेक्षा रखते हुए कहा की भविष्य में भी इनके साथ क्लब का सहयोग बना रहेगा। भारत स्काउट्स की ओर से सागर सज्जन सिंह ने क्लब का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर क्लब सचिव निकिता असीजा, अशोक कुमार, प्रवीण असीजा,डॉ बुद्धदेव आर्य,योगेश कुमार, सचिन जैन, संजय कुमार,नीटा चावला, पंकज ग्रोवर सागर, अमित कुमार, पुष्पा देवी आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button