जानिए थलपति विजय की आखिरी फिल्म की फीस, जिसे सुनकर चौंक जाएंगे आप

साउथ सुपरस्टार थलपति विजय इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘जन नायगन’ (Jana Nayagan) को लेकर चर्चा में हैं. फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस में इसलिए एक्साइटमेंट है, क्योंकि ये एक्टर की आखिरी फिल्म है.

इस फिल्म के बाद से थलपति राजनीतिक गलियारों में पूरी तरह एक्टिव होने का प्लान कर चुके हैं. ये एक्टर की 69वीं फिल्म होगी, हालांकि ये फिल्म एक्टर को मिल रही फीस को लेकर भी काफी चर्चा में है.

इस फिल्म की सबसे बड़ी चर्चा इसकी फीस को लेकर है. रिपोर्ट्स की मानें, तो एक्टर को इस फिल्म के लिए करीब 275 करोड़ रुपए मिले हैं. अगर ये आंकड़ा सही है तो यह साउथ सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फीस में से एक है.

‘जन नायगन’ एक राजनीतिक एक्शन ड्रामा फिल्म बताई जा रही है, जिसमें पूजा हेगड़े, बॉबी देओल और प्रकाश राज जैसे बड़े कलाकार नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन एच विनोद कर रहे हैं.

ये फिल्म 9 जनवरी 2026 को रिलीज होने वाली है, जिसका टीजर कुछ वक्त पहले सामने आया था. इस फिल्म के साथ ही एक्टर 2026 के तमिलनाडु विधानसभा चुनावों में उतरने की तैयारी में लगे हुए हैं.

करियर के शुरुआती दौर की बात करें, तो थलपति विजय ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर सिनेमा में अपना पहला कदम रखा था. इसके बाद से उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर डेब्यू करने के बाद कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं.




