डीसी साहिल गुप्ता ने रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत गांव कुसुंभी में लगाया दरबार
दरबार में डीसी ने सुनी लोगों की समस्याएं समाधान हेतु अधिकारियों को दिए निर्देश
भिवानी, (ब्यूरो): रात्रि ठहराव कार्यक्रम के तहत डीसी साहिल गुप्ता ने शुक्रवार देर शाम गांव कुसुंभी में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ दरबार लगाया और ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान उन्होंने क्रीड विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे परिवार पहचान में आय की वेरिफिकेशन के लिए संबंधित व्यक्ति के घर तुरंत जाएं। इसी प्रकार से उन्होंने बिजली निगम अधिकारियों को बिजली समस्याओं का समाधान करने और ट्रांसफार्मर पर जिओ स्विच लगाने आदि अन्य समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए। उन्होंने जीएम रोडवेज का निर्देश दिए कि गांव से भिवानी के लिए बस सेवा नियमित रूप से की जाए ताकि विद्यार्थियों को किसी प्रकार की परेशानी ना रहे। उन्होंने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि गांव कुसुंभी में जल्द से जल्द स्वच्छ पेयजल आपूर्ति सुनिश्चित की जाए। इस दौरान एसएसपी सुमित कुमार, एसडीएम महेश कुमार और नगराधीश अनिल कुमार ,जीएम रोडवेज दीपक कुंडू भी मौजूद रहे। रात्रि ठहराव कार्यक्रम के दौरान गांव की राजबाला ने डीसी को गांव की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया। उन्होंने गांव में समुचित बिजली और पेयजल आपूर्ति करवाने, रोडवेज बस सेवा नियमित रूप से करवाने, गांव में ई लाइब्रेरी खुलवाने, स्कूल में बच्चों के बैठने के लिए बैंचों की व्यवस्था करवाने, कबड्डी की नर्सरी शुरू करवाने और कोच की व्यवस्था करवाने, कोहाड़ से मालवास रास्ते को पक्का करवाने, गांव में डीएपी यूरिया खाद के लिए सोसायटी का कार्यालय खुलवाने आदि विभिन्न मांग रखी। डीसी गुप्ता ने सभी मांगो को गौर से सुना और संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल में बैंचों की व्यवस्था के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, स्कूल प्राचार्य और डीपीसी को संयुक्त रूप से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पढऩे में किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। कार्यक्रम के दौरान परिवार पहचान पत्र में आय दुरुस्त करने, बिजली लाइनों को ठीक करवाने, प्लाट की पैमाइश करवाने, लाडली योजना का लाभ दिलाने, सो सो वर्ग गज के प्लाट दिलवाले, बरसाती पानी की निकासी करवाने, चोरी का सामान बरामद करवाने, सिंचाई के लिए खेतों में नाला बनवाने, ट्यूबल पर सोलर सिस्टम लगवाने, दिव्यांगता पेंशन बनवाने आदि विभिन्न प्रकार की समस्याएं रखी। इस पर डीसी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई कर तुरंत प्रभाव से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समस्याओं के समाधान में कोताही बरतने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ग्रामीणों को किसी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए।




