रेबीज से बचाव का एक ही उपाय समय पर टीकाकरण: साहिल वर्मा
विश्व रेबीज दिवस पर साहिल वर्मा ने दिया संदेश कुत्तों का समय पर करवाएं टीकाकरण

भिवानी, (ब्यूरो): विश्व रेबीज दिवस पर पशुचिकित्सक चतुर्थ वर्षीय छात्र साहिल वर्मा ने पूराना बस स्टैण्ड, दादरी गेट, जीतूवाला जोहड़, हनुमान गेट आदि स्थानों पर लोगों को कुत्तों से होने वाली खतरनाक बीमारी रेबीज के बारे में जागरूक किया। उन्होंने बताया कि यह कुत्ते के काटने से इंसान में फैलती है। उन्होंने कहा कि समय पर कुत्तों का टीकाकरण जरूरी है। उन्होंने कहा कि जब कोई कुत्ता किसी भी इंसान को काट लेता है या झुरखे मार देता है तो उस जगह को अच्छे से साफ करना चाहिए उसके बाद पोवीडोन आयोडीन इस्तेमाल करना चाहिए। उन्होंने वैक्सीन के बारे में बताया कि इसके सेडयूल के अनुरूप पांच डोज लगवानी चाहिए। यह सुविधा सरकारी अस्पताल के साथ-साथ रेडक्रॉस भवन आदि में मिलती है। उन्होंने कहा कि कुत्ते बहुत समझदार होते हैं। उन्हें समय-समय पर पशु चिकित्सक को दिखाना चाहिए। उन्हें समय पर खाना देना चाहिए और समय-समय पर उन्हें नहलाते रहना चाहिए। इस अवसर पर साहिल वर्मा के साथ उनके पिता कष्ट निवारण समिति के सदस्य सुनील वर्मा नंबरदार ने भी लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि हमें विश्व रेबीज दिवस पर प्रण लेना चाहिए कि हम कुत्तों का विशेष ध्यान रखेंगे। साहिल वर्मा के साथ पशु प्रेमी गौरव वर्मा, आदित्य कुमार, प्रिंस वर्मा आदि उपस्थित रहे।




