Games

दो अंपायर आउट देने के बाद भी दासुन शनाका पवेलियन नहीं लौटे, ICC नियमों ने किया बचाव

भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप का मैच काफी रोमांचक रहा, जहां टीम इंडिया ने सुपर ओवर में बाजी मारी. दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले में 200 से ज्यादा रन बनाए, लेकिन 40 ओवर के खेल के बाद भी नतीजा नहीं निकल सका, जिसके चलते सुपर ओवर खेला गया. जहां श्रीलंका की टीम सिर्फ 2 रन ही बना सकी. लेकिन सुपर ओवर में श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली, जहां दोनों फिल्ड अंपायर की ओर से बल्लेबाज को आउट दिए जाने के बाद भी वह पवेलियन नहीं लौटा. इस खिलाड़ी को आईसीसी के एक नियम ने बचा लिया.

दोनों अंपायरों ने दिया आउट, फिर भी बचा बल्लेबाज

भारत और श्रीलंका के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में इस मुकाबले के दौरान एक चौंकाने वाली घटना देखने को मिली. दरअसल, सुपर ओवर की चौथी गेंद पर श्रीलंका के बल्लेबाज दासुन शनाका को अर्शदीप सिंह की गेंद पर कैच आउट करार दिया गया. इस बीच, संजू सैमसन ने शानदार थ्रो के साथ डायरेक्ट हिट से स्टंप्स उड़ा दिए. तभी दूसरे अंपायर ने दासुन शनाका को रन आउट करार दिया. लेकिन दासुन शनाका ने रिव्यू लेकर सभी को चौंका दिया.

ICC के नियम ने दासुन शनाका को बचाया

दरअसल, दासुन शनाका ने ये रिव्यू कैच आउट के खिलाफ लिया और अल्ट्राएज तकनीक ने साफ दिखाया कि गेंद और बल्ले के बीच कोई संपर्क नहीं था, जिसके चलते कैच आउट का फैसला पलट गया. लेकिन इसके साथ-साथ संजू सैमसन के रन आउट को भी लीगल नहीं माना गया. क्योंकि अंपायर गाजी सोहेल ने रन आउट से पहले ही दासुन शनाका को कैच आउट दे दिया था. जब भी मैच में अंपायर कोई फैसला देता है तो इसके बाद डेड बॉल माना जाता है और डेड बॉल पर न तो विकेट मिलता है और न ही रन जोड़े जाते हैं.

आईसीसी का ये नियम दासुन शनाका के लिए वरदान साबित हुआ. अंपायर गाजी सोहेल ने भी भारतीय टीम को नियम समझाते हुए बताया कि एक बार आउट का फैसला होने और रिव्यू लिए जाने पर गेंद डेड हो जाती है, और इसीलिए शनाका रनआउट से बच गए. इस घटना ने सभी को हैरान कर दिया, क्योंकि अगर अर्शदीप ने कैच की अपील नहीं की होती, तो शनाका और उनका जोड़ीदार पिच के बीच में फंस जाते, और श्रीलंका की पारी सुपर ओवर में खत्म हो सकती थी. लेकिन श्रीलंका को इसका कोई फायदा नहीं मिला क्योंकि दासुन शनाका अगली ही गेंद पर आउट हो गए.

Related Articles

Back to top button