पर्यावरण संरक्षण भी देश के प्रति फर्ज व कत्र्तव्य पूरा करता है: संजय कुमार

बहल, (अजीत सिंगल): पर्यावरण संरक्षण में योगदान देकर समूची मानव जाति जीव जंतु और पशु पक्षियों के हित व संरक्षण में पौधारोपण हुए स्वच्छता अभियान चलाकर सामाजिक चेतना पैदा करना भी समाज व देश के प्रति फर्ज व कर्तव्य को पूरा करता है। यह विचार थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार ने थाना परिसर में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए व्यक्त किया। पौधारोपण कार्यक्रम सेवा पखवाड़ा के कार्यक्रम श्रृंखला के आयोजित किया गया इसमें थाना परिसर में विभिन्न प्रजाति के 200 पौधों का रोपण किया और संरक्षण के लिए संकल्प दिलाया गया। पौधारोपण अभियान का पहला पौधा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संजय कुमार, हवलदार देवेंद्र पिलानिया, संगठन के प्रधान योगेश उर्फ जोगी शर्मा, दीपक चौधरी, आशु राजगढिय़ा, अनुज पहलवान सहित अनेक कार्यकर्ताओं ने लगाया। इस अवसर पर अनिल छापरवाल, सोनू जांगड़ा, हितेश कस्वां, अंकित जांगड़ा, धर्मवीर लाखलाण, हजारी गोस्वामी,योगेश, अनुज शर्मा, अरिन कुमार, कपिल शर्मा सहित बहल युवा एकता संगठन वह प्रोटेक्शन इंवायरमेंट मुवमेंट के कार्यकर्ताओं व पुलिस स्टाफ के सदस्यों ने अपने हाथों पौधरोपण कर पानी भी डाला।