सीबीएलयू में मनाया गया हरियाणा वीर शहीदी दिवस
देश की आजादी में हरियाणा के वीर शहीदों का बड़ा योगदान : कर्नल योगेन्द्र

भिवानी, (ब्यूरो): देश की आजादी में हरियाणा के वीर शहीदों का बड़ा योगदान है। यह विचार कर्नल योगेन्द्र ने विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के सौजन्य से आयोजित वीर शहीदी दिवस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कहे। कार्यक्रम की संरक्षक उपकुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी एवं सह संरक्षक कुलसचिव प्रो भावना शर्मा थी। कार्यक्रम के संयोजक डीन डॉ जितेन्द्र भारद्वाज एवं सह संयोजक डॉ अर्जुन थे। कर्नल योगेन्द्र ने कहा कि राजनायक राव तुलाराम आजादी के महानायक थे। उन्होंने देश की आजादी के लिए अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी। उन्होंने हरियाणा के वीर शहीदों के योगदान पर विस्तृत जानकारी दी। कार्यक्रम के संयोजक डीन डॉ जितेन्द्र भारद्वाज ने कहा कि हम देश के वीर शहीदों के सदैव ऋणी रहेंगे जिनकी बदौलत हमें आजादी मिली। उन्होंने राव तुलाराम एवं हरियाणा के वीर शहीदों के जीवन से प्रेरणा लेने का आह्वान किया। डॉ रविप्रकाश ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने 1857 से 1947 के स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास की जानकारी दी। कार्यक्रम में धन्यवाद एवं आभार डॉ अर्जुन सिंह ने किया। इस अवसर पर डॉ अमर सिंह,डॉ समुंदर हुड्डा,डॉ अमित,डॉ प्रदीप सहित अनेक विद्यार्थी उपस्थित रहे ।