उत्तर प्रदेश

मरीज के पेट से निकले 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और 2 पेन, डॉक्टर भी हुए हैरान

उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया है. नशे के आदी युवक को उसके परिजनों ने उसे जब नशा मुक्ति केंद्र में भेजा. जिससे गुस्साए युवक सचिन ने स्टील के चम्मच, टूथब्रश और पेन खाना शुरू कर दिए. युवक की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. जब डॉक्टरों ने उसका ऑपरेशन किया, वो उनकी आंखें भी फटी की फटी रह गईं.

दरअसल, मरीज के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन निकले. फिलहाल मरीज स्वस्थ है. उसे घर वापस भी भेज दिया गया है. लेकिन जिस किसी ने भी ये खबर सुनी वो भी सन्न रह गया.

हापुड़ स्थित देवनंदिनी अस्पताल के डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया- जब मरीज सचिन की जांच कराई गई तो पेट में भारी मात्रा में मेटैलिक वस्तु दिखाई दी. जिसके बाद डाक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करने के बाद युवक के पेट से 29 स्टील के चम्मच, 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन निकाले हैं.

बताया जा रहा है कि बुलंदशहर का रहने वाला 40 वर्षीय सचिन नशे का आदी है. घर वाले उससे काफी परेशान थे. जिसके बाद परिज सचिन को बुलंदशहर के नशा मुक्ति केंद्र में छोड़ आए. सचिन इस बात से बहुत गुस्सा था. जिसके बाद गुस्साए सचिन ने नशा मुक्ति केंद्र में रहकर स्टील की चम्मच और टूथब्रश खाना शुरू कर दिया.

किन्हें होती है ऐसी समस्या?

देवनंदनी हॉस्पिटल के चिकित्सक डॉक्टर श्याम कुमार ने बताया- एक मरीज को उसके परिजन लेकर आए थे. उन्होंने बताया कि नशा मुक्ति केंद्र में वो स्टील के चम्मच तथा टूथब्रश खाया करता था. जांच के बाद ऑपरेशन किया गया. जिसके बाद उसके पेट से 29 स्टील की चम्मच और 19 टूथब्रश और दो नोकदार पेन मिले हैं, जिनको ऑपरेशन के बाद निकाला गया है .अक्सर यह समस्या उन लोगों के अंदर होती है, जो साइकोलॉजिकली बीमार होते हैं. मरीज अब स्वस्थ है जिसे घर भेज दिया गया है.

Related Articles

Back to top button