चोरी करते पकड़े जाने पर युवक की पीट-पीटकर हत्या

गुड़गांव : मोबाइल चोरी कर भाग रहे युवक को पकड़ना एक व्यक्ति को भारी पड़ गया। चोर ने चाकू से गला काटकर उसकी हत्या कर दी। सुबह जब युवक के कमरे में रहने वाले अन्य साथी उठे तो खून से लथपथ शव देखकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मामले में कमरे में मौजूद 4 अन्य साथियों को शक के बिनाह पर हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक, मूल रूप से एटा उत्तर प्रदेश के रहने वाले राहुल कुमार गुड़गांव की एक कंपनी में काम करते थे और नाथुपुर चौकी एरिया में रहते थे। उनके कमरे में चार अन्य युवक भी रहते थे। बताया जा रहा है कि रात को उनके कमरे में कोई चोर घुस गया था। उसने मोबाइल और अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। इसी दौरान राहुल की नींद खुल गई और उसे कमरे में रखे मोबाइल चोरी होने का अहसास हुआ। इस पर वह चोर को पकड़ने के लिए उसके पीछे भागा और चोर को पकड़ भी लिया। इस पर चोर ने चाकू निकालकर युवक का गला रेतकर उसकी हत्या कर दी।
पुलिस की मानें ताे जिस वक्त यह वारदात हुई उस वक्त मृतक के चार अन्य साथी भी कमरे में सोए हुए थे। उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने इस बारे में खुद को अनभिज्ञ बताया। इस पर पुलिस ने उन्हें शक के बिनाह पर हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, मामले में पुलिस की मानें तो सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।