यूपीएससी ने जनवरी से जुलाई तक की भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी, जानें हर एग्जाम की तिथि

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (UKPSC) नया एग्जाम कैलेंडर जारी कर दिया है. जनवरी 2026 से जुलाई 2026 तक आयोजित होने वाली भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी किया गया है. कैंडिडेट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाकर परीक्षा कैलेंडर चेक कर सकते हैं. कुल 12 भर्ती परीक्षाओं का कैलेंडर जारी किया गया है. आइए जानते हैं कि किस एग्जाम का आयोजन कब किया जाएगा.
आयोग ने न्यायिक सेवा, लेक्चरर पद, समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी, सहायक निजी सचिव, प्रधानाचार्य/उप-प्रधानाचार्य और महिला पर्यवेक्षक सहित विभिन्न परीक्षाओं की डेट जारी की है. कैलेंडर में उत्तराखंड संयुक्त राज्य (सिविल)/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा जैसी महत्वपूर्ण परीक्षाएं भी शामिल हैं.
UKPSC Exam Calendar 2026: कब होंगी कौन सी परीक्षाएं?
- उत्तराखंड न्यायिक सेवा सिविल जज (जूनियर डिवीजन) परीक्षा-2023: मुख्य परीक्षा 19 से 22 जनवरी 2026 तक
- प्रवक्ता राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2025: 25 जनवरी 2026 (साक्षात्कार हेतु आरक्षित)
- समीक्षा अधिकारी/सहायक समीक्षा अधिकारी परीक्षा-2024: मुख्य परीक्षा 31 जनवरी 2026
- प्रधानाचार्य/उप-प्रधानाचार्य, प्रवक्ता विभागीय परीक्षा-2025: लिखित परीक्षा 8 फरवरी 2026
- सहायक निजी सचिव परीक्षा-2024: मुख्य परीक्षा 14 मार्च 2026
- महिला पर्यवेक्षक परीक्षा-2025: 22 मार्च 2026
- लेक्चरर राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2025: 5 अप्रैल 2026 (साक्षात्कार के लिए आरक्षित)
- डेयरी विकास विभाग सहायक निदेशक परीक्षा-2025: 12 अप्रैल 2026
- लेक्चरर राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2025: 26 अप्रैल, 2026 (साक्षात्कार के लिए आरक्षित)
- सम्मिलित राज्य (सिविल)/अवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025: प्रारंभिक परीक्षा 17 मई 2026
- लेक्चरर राजकीय इंटर कॉलेज परीक्षा-2025: 14 जून, 2026 (साक्षात्कार हेतु आरक्षित)
- उत्तराखंड सम्मिलित राज्य (सिविल)/ प्रवर अधीनस्थ सेवा परीक्षा-2025- प्रारंभिक परीक्षा 5 जुलाई 2026
UKPSC Exam Calendar 2026 pdf Download Link अभ्यर्थी इस लिंक पर क्लिक कर एग्जाम कैलेंडर चेक कर सकते हैं. साथ ही डाउनलोड भी कर सकते हैं.
UKPSC Exam Calendar 2026 How to Check: ऐसे चेक करें एग्जाम कैलेंडर
- आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर परीक्षा कैलेंडर / शेड्यूल सेक्शन में जाएं.
- यहां यूकेपीएससी परीक्षा कैलेंडर 2025-26 लिंक पर क्लिक करें.
- परीक्षा कैलेंडर का पीडीएफ स्क्रीन पर आ जाएगा.
- अब चेक करें और डाउनलोड करें.
इन परीक्षाओं में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित समय पर एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा. हाॅल टिकट आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया जाएगा, जिसे कैंडिडेट अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्म तिथि के जरिए डाउनलोड कर सकेंगे.