हरियाणा

शहीद स्मारक पर श्रद्धासुमन अर्पित कर किया अमर शहीदों को नमन

डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला सैनिक बोर्ड द्वारा आयोजित किया गया कार्यक्रम

भिवानी, (ब्यूरो): हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस के अवसर पर डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला सैनिक बोर्ड द्वारा स्थानीय नेहरू पार्क स्थित शहीद स्मारक एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों, पूर्व सेना अधिकारियों, पूर्व सैनिकों व गणमान्य नागरिकों ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित कर देश की आजादी में अहम योगदान देने वाले राव तुलाराम सहित अन्य अमर शहीदों को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक बोर्ड द्वारा युद्ध वीरांगनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान एक्स सर्विसमेन लीग के जिलाध्यक्ष सुरेंद्र कौशिक और जिला सैनिक बोर्ड से राजेंद्र झांझडिय़ा ने कहा कि देश की आजादी में अपना योगदान देने वाले अमर शहीदों को हमेशा याद रखना चाहिए। यह दिन हमारे अंदर राष्टï्र के प्रति समर्पण की भावना का प्रबल करता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को वीर शहीदों के बलिदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यह दिन याद दिलाता है कि देश की आजादी के लिए कितना संघर्ष करना पड़ा।
कार्यक्रम के दौरान जिला सैनिक बोर्ड के अधिकारियों व कर्मचारियों ने युद्ध वीरांगनाओं व पूर्व सैनिक की विधवाओं से उनकी समस्याओं के बारे में पूछा। अधिकारियों ने कहा कि सैनिक उनकी समस्याओं के समाधान के प्रति प्रतिबद्ध है। यदि किसी प्रकार की समस्या है तो उसके बारे में जानकारी दी जाए ताकि उसका हल निकाला जा सके। अधिकारियों ने सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान कैप्टन सुरेश तंवर, जिला सैनिक बोर्ड से कल्याण व्यवस्थापक सुरेंद्र सिंह, धर्म सम्राट, बलवान सिंह, अजीत सिंह, सुंदर सिंह, अमित कुमार के अलावा अनेक सेना व अद्र्ध सैनिक बलों के सेवानिवृत्त अधिकारी और गणमान्य नागरिक व युद्ध वीरांगना मौजूद रहीं।

Related Articles

Back to top button