हरियाणा के जिले में जल संकट, टैंकर से पानी मंगाकर कर रहे प्यास बुझाने की कोशिश

गुरुग्राम में कई सेक्टरों में पानी का संकट देखने को मिल रहा है। इसके पीछे का कारण सेक्टर-23 में मुख्य पानी की पाइप लाइन फटना बताया जा रहा है। पाइप लाइन फटने के कारण सेक्टर 21, 22, 23 और 23ए, गांव कार्टरपुरी, डाहेड़ा और मौलाहेड़ा समेत कई इलाकों में पानी का संकट बन गया है। इन इलाकों में स्थानीय लोग पानी के टैंकर पर निर्भर हैं।
इस समस्या को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार दोपहर को पानी की मेन पाइपलाइन फट गई थी। इसके कारण बूस्टिंग स्टेशन भी पानी में डूब गया था। जीएमडीए ने बसई जल शोधन संयंत्र से पानी की सप्लाई बंद कर दी। इसकी वजह से पीने के पानी की सप्लाई बंद हो गई। पानी की किल्लत के लिए लोगों ने गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
गुरुग्राम सेक्टर-23ए की आरडब्ल्यूए ने गुरुग्राम नगर निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे पिछले 2 सालों से नगर निगम को बूस्टर पर पानी व्यवस्था के बारे में जानकारी दे रहे थे। लेकिन इसकी तरफ अधिकारियों ने कोई ध्यान नहीं दिया। इसके कारण सेक्टर और कॉलोनियों के निवासियों को पानी की किल्लत का सामना करना पड़ रहा है। आरडब्ल्यूए ने जीएमडीए से अपील की थी कि वे नगर निगम से ये जिम्मेदारी लेकर खुद संभालें। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई।
दूसरी ओर इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि सेक्टर-23 में जहां पर पानी की पाइपलाइन टूटी है, उसकी मरम्मत का काम लगभग पूरा हो चुका है। जल्द प्रभावित इलाकों में जल आपूर्ति की जाएगी।