उत्तर प्रदेश

मां ने ठुकराया, सास ने किडनी देकर बहू को दी नई जिंदगी

उत्तर प्रदेश से सास-बहू के रिश्ते में प्यार और त्याग की एक मिसाल सामने आई है. प्रदेश के एटा जिले में एक महिला को उसकी सास ने अपनी किडनी दी और उसकी जान बचा ली. महिला की मां ने भी उसे किडनी देने से इनकार कर दिया था. ऐसे में सास अपनी बहू की जान बचाने के लिए आगे आई. सास का नाम बीनम देवी है. वो 55 साल की हैं. उनकी बहू का नाम पूजा है.

पूजा को लंबे समय से सेहत से संबंधित कई परेशानियां थीं. डिलीवरी के दौरान पूजा गंभीर संक्रमण की चपेट में आ गई थी. इस वजह से उसकी 75 फिसदी किडनी खराब हो चुकी थी. पिछले छह महीनों से उसका डायलिसिस हो रहा था. डॉक्टरों ने साफ कह दिया था कि किडनी ट्रांसप्लांट के अलावा पूजा की जिंदगी बचाने का कोई दूसरा रास्ता नहीं है.

सास ने किया बड़ा फैसला

इस बेहद मुश्किल समय में पूजा का साथ उसके मायके वालों ने भी छोड़ दिया. यहां तक कि पूजा की मां ने उसे किडनी देने से मना कर दिया, लेकिन उसके पति और सास बीनम देवी ने उसका हौसला टूटने नहीं दिया. जब परिवार में या कोई अन्य डोनर पूजा को किडनी देने के नहीं मिला, तब उसकी सास आगे आई. सास ने बिना किसी हिचकिचाहट ये फैसला किया वो अपनी बहू को अपनी किडनी देंगी.

बहू एक साल अस्पताल में भर्ती रहेगी

बीनम देवी का बहू को किडनी देने का फैसला करना बहुत आसान भी नहीं था, लेकिन बीनम देवी पूजा को बहू नहीं अपनी बेटी मानती हैं. सास ने कहा कि मेरी बहू मेरी बेटी की ही तरह है. उसका जीवन बचाने की मुझे प्रसन्नता है. यह ऑपरेशन लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया अस्पताल में हुआ. पूजा और बीनम देवी दोनों की हालत स्थिर है. पूजा एक साल मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए भर्ती रहेगी.

Related Articles

Back to top button