हरियाणा

उपाध्यक्ष रीनू तंवर, चेयरमैन व सदस्य करेंगे बवानीखेड़ा में विकास कार्य : विधायक वाल्मीकि

विधायक और चेयरमैन ने उपाध्यक्ष को किया सम्मानित

 

बवानीखेड़ा,(कोकचा): बवानीखेड़ा नगर पालिका की नवनिर्वाचित उपाध्यक्ष रीनू तंवर के सम्मान में समारोह का आयोजन किया गया। यह समारोह बवानीखेड़ा के राजपूत दरवाजे में आयोजित हुआ, जिसमें रीनू तंवर को सम्मानित किया गया। उनकी अनुपस्थिति में सम्मान प्राप्त करने के लिए उनके पति बजरंग तंवर समारोह में पहुंचे। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बवानीखेड़ा के विधायक कपूर वाल्मीकि और विशिष्ट अतिथि के तौर पर बवानीखेड़ा नगर पालिका के चेयरमैन सुंदर अत्री ने शिरकत की। विधायक और चेयरमैन ने संयुक्त रूप से उपाध्यक्ष रीनू तंवर की तरफ से उनके प्रतिनिधि बजरंग तंवर को सम्मानित किया। इस अवसर पर अनेक गांवों के सरपंच, पार्षद, सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। समारोह को संबोधित करते हुए विधायक कपूर वाल्मीकि ने रीनू तंवर को उनकी जीत पर बधाई दी और कहा कि यह बवानीखेड़ा की जनता की जीत है। उन्होंने कहा कि यह जीत दर्शाती है कि जनता ने रीनू तंवर की ईमानदारी और सेवाभाव पर भरोसा जताया है। उन्हे विश्वास है कि वे अपनी जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा के साथ निभाएंगी। विधायक वाल्मीकि ने कहा कि नगर पालिका के सभी सदस्य, चेयरमैन और उपाध्यक्ष मिलकर बवानीखेड़ा के विकास के लिए काम करेंगे। उन्होंने जनता से भी अपील की कि वे विकास कार्यों में सहयोग करें ताकि बवानीखेड़ा को एक मॉडल शहर बनाया जा सके। नगर पालिका चेयरमैन सुंदर अत्री ने कहा कि रीनू तंवर के आने से नगर पालिका को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह एक टीम वर्क है और हम सब मिलकर बवानीखेड़ा के लोगों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने का प्रयास करेंगे। इस अवसर पर बजरंग तंवर, ओमपाल तंवर पैक्स चेयरमैन, डा. बीर सिंह, जगदंबा महता, रामगोपाल सैनी, लक्खू सरदार, मा. राजेश, राकेश कुमार, आजाद गिल, कृष्ण फौगाट, नेत्रपाल, जयदेव, मा. कर्मबीर, नवीन ठेकेदार, कृष्ण वाल्मीकि सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Related Articles

Back to top button