उत्तर प्रदेश

दिल्ली में पति की उकसाहट के बीच पत्नी ने लगाई फांसी, बिहार की महिला ने क्यों लिया ये कदम?

बिहार के भागलपुर की रहने वाली महिला ने फंदा लगाकर जान दे दी. हैरानी का बात ये थी कि पति और बेटी के सामने उसने यह खौफनाक कदम उठाया. बेटी मां को देख रो रही थी तो पति उसे फांसी लगाने के लिए उकसा रहा था. साथ ही वो इसका वीडियो भी बना रहा था. फिर पत्नी की पति के सामने तड़प-तड़प मौत हो गई.

यह महिला कहलगांव की रहने वाली थी. वो पति और बेटी के साथ दिल्ली में रहती थी. जानकारी के मुताबिक, कर्ज से परेशान होकर महिला ने यह कदम उठाया. फाइनेंस कंपनी से लिए चार लाख के लोन को लेकर आए दिन पति-पत्नी के बीच झगड़े होते थे, जिससे महिला परेशान थी.

सुसाइड का लाइव वीडियो भी सामने आया है. इसमें मृतका का पति सुसाइड करने के लिए उसे उकसाते हुए नजर आया. वीडियो में उनकी बेटी की आवाज भी आई. बच्ची रो रही थी. 1 मिनट 12 सेकंड के वीडियो में महिला ने डब्बा और बाल्टी का सहारा लेकर पंखे के हुक से कपड़े का फंदा बनाया. फिर फंदे से लटक कर जान दे दी. इस दौरान जब बच्ची रो रही थी तो पिता ने उसे डांट कर चुप करवा दिया. मामला दिल्ली के गाजीपुर थाना क्षेत्र का है.

4 लाख का लोन लिया था

मृतका की पहचान भागलपुर के कहलगांव की रहने वाली चांदनी देवी (31) के रूप में हुई है. महिला की शादी मुजफ्फरपुर जिला के पिपरा थाना क्षेत्र निवासी सुनील राय के पुत्र विद्यानंद राय से 12 साल पहले हुई थी. हाल में ही उन्होंने माइक्रोफाइनेंस से करीब चार लाख रुपए का लोन लिया था. पति विद्यानंद उसे चुकाने में असमर्थ था. लगातार फाइनेंस कर्मी के तरफ से लोन चुकाने का दबाव बनाया जा रहा था. रोज उसे लोन रिकवरी एजेंटों की फोन आते ते. जब लोन देने को लेकर चांदनी देवी अपने पति को कहती थी तो पति उससे विवाद करने लगता था. जिसके बाद पत्नी ने यह खौफनाक कदम उठाया.

‘हमें वो लोग दे रहे धमकी’

मृतका के भाई राकेश मंडल ने बताया- मेरी बहन के देवर ने हमें कहा कि आपकी बहन खत्म हो गई है. अब वो लोग हमें धमकी दे रहे हैं कि दिल्ली आए तो जान से मार डालेंगे. मृतका तीन बच्चों की मां थी. सबसे छोटा बेटा 5 साल का है. घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है, फिलहाल महिला का डेड बॉडी मोर्चरी में रखा गया है. पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है. परिजनों के तरफ से लिखित शिकायत नहीं की गई है. डर के मारे परिजन गाजीपुर थाना भी नहीं पहुंच रहे.

Related Articles

Back to top button