हरियाणा

DU के नवनिर्वाचित प्रधान आर्यन मान बहादुरगढ़ पहुंचे, खापों से करेंगे मुलाकात और आभार व्यक्त

बहादुरगढ़  : दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्रसंघ (DUSU) चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद नव-निर्वाचित प्रधान आर्यन मान अपने पैतृक शहर बहादुरगढ़ पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने झाड़ौदा स्थित बाबा हरिदास मंदिर में माथा टेक कर आशीर्वाद लिया। आर्यन मान ने अपनी जीत गांव और देहात के छात्रों को समर्पित करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की हर खाप और सहयोग देने वाले सभी स्थानों पर जाकर धन्यवाद करेंगे।

आर्यन मान ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य खिलाड़ियों को बेहतर सुविधाएं दिलाना और दिल्ली यूनिवर्सिटी के सभी कॉलेजों में मानसिक स्वास्थ्य काउंसलर नियुक्त करवाना होगा ताकि छात्र पढ़ाई के दबाव से बाहर आ सकें। उन्होंने बताया कि इस जीत में माता-पिता, भाई-बहनों और हरियाणा सहित देशभर के छात्रों का बड़ा सहयोग रहा। आर्यन ने कहा कि उन्होंने बिना थके और खाने-पीने का ध्यान रखे दिन-रात मेहनत करके यह सफलता हासिल की है। गांव लौटने पर ग्रामीणों ने उन्हें मोमेंटो भेंट कर सम्मानित किया।

करोड़पति परिवार से हैं आर्यन मान 

आर्यन मान हरियाणा के बहादुरगढ़ के रहने वाले हैं और उनका परिवार राजनीति व शराब कारोबार में खासा प्रभाव रखता है। उनके दादा श्रीचंद मान लोवा सत्रह खाप के लंबे समय तक प्रधान रहे। आर्यन के पिता सिकंदर मान झज्जर के बेरी क्षेत्र में स्थित एडीएस स्पिरिट प्राइवेट लिमिटेड में एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं और 2 बार लोवा कलां गांव के सरपंच भी रह चुके हैं।

वहीं, उनके ताऊ दलबीर मान भी बड़े शराब कारोबारी हैं और कभी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के करीबी माने जाते थे। हरियाणा में सत्ता परिवर्तन के बाद उनका झुकाव भाजपा की ओर हो गया। मान परिवार व्यापार और राजनीति दोनों क्षेत्रों में सक्रिय है। विभिन्न मीडिया रिपोर्ट्स के (2024) अनुसार परिवार की कुल संपत्ति 1,590 करोड़ रुपये है।

Related Articles

Back to top button