किश्तवाड़ में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़, सेना ने इलाके को घेर लिया

जम्मू कश्मीर के किश्तावाड़, डोडा के भद्रवाह और उधमपुर जिले की सीमा से लगे सेओज धार के पास खानजी इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. भारतीय सेना के अधिकारी के मुताबिक एक खुफिया जानकारी के आधार पर व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने शुक्रवार रात लगभग 8 बजे किश्तवाड़ में आतंकवादियों को घेरा. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. अभियान अभी जारी है.
सेना के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार रात जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई.व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, किश्तवाड़ के सामान्य इलाके में एक खुफिया सूचना पर आधारित अभियान में, व्हाइट नाइट कोर के सतर्क सैनिकों ने आतंकवादियों को घेरा. सेना ने गोलीबारी की पुष्टि करते हुए कहा कि अभियान अभी जारी है.
पुंछ सेक्टर में हथियारों का जखीरा बरामद
इसके अलावा व्हाइट नाइट कोर ने एक्स पर लिखा कि सतर्क व्हाइट नाइट कोर के जवानों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ खुफिया जानकारी पर आधारित संयुक्त तलाशी अभियान के दौरान पुंछ सेक्टर में एक हथियार (एके सीरीज), चार एके मैगजीन, 20 हैंड ग्रेनेड और अन्य युद्ध सामग्री बरामद की.
पहलगाम हमले के आरोपियों की हिरासत बढ़ी
जम्मू की एनआईए कोर्ट ने अप्रैल में हुए पहलगाम आतंकवादी हमले में शामिल पाकिस्तानी आतंकवादियों को शरण देने के आरोप में गिरफ्तार दो आरोपियों की हिरासत अवधि निर्धारित 90 दिन से आगे और 45 दिन के लिए बढ़ा दी है. एनआईए के विशेष न्यायाधीश संदीप गंडोत्रा ने गुरुवार को पहलगाम के बैसरन निवासी बशीर अहमद जोथत और पहलगाम के बटकोट निवासी परवेज अहमद की रिमांड अवधि बढ़ा दी.
कोर्ट ने आरोपों, जांच की प्रगति और लंबित फॉरेंसिक रिपोर्ट के मद्देनजर हिरासत और जांच की अवधि बढ़ाने के पक्ष में फैसला दिया. आदेश में कहा गया है कि मामले की जांच के लिए आरोपियों बशीर अहमद जोथत और परवेज अहमद की हिरासत और 45 दिन के लिए बढ़ाई जाती है. कोर्ट ने जल्द से जल्द जांच पूरी करने का निर्देश दिया.




