हरियाणा

न्याय विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी सात अक्टूबर तक : सीजेएम पवन कुमार

भिवानी, (ब्यूरो): राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस को एक अभिनव, रचनात्मक और सहभागी प्रारूप के माध्यम से मनाया जाएगा। इस दौरान हरियाणा राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार कानूनी सहायता के माध्यम से न्याय विषय पर राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इसमें भाग लेने के लिए इच्छुक नागरिक फोटोग्राफ, पेंटिंग, रेखाचित्र या वीडियो आदि सात अक्टूबर तक ईमेल आईडी पर भेजने होंगे। वीडियो और फोटो न्याय विषय पर आधारित होने चाहिए। अधिक जानकारी के लिए लघु सचिवालय एडीआर सेंटर स्थित जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संपर्क करें। सीजेएम पवन कुमार ने ये जानकारी देते हुए बताया कि देश में कानूनी सहायता सेवाओं की पहुंच और प्रभाव को दस्तावेजों और उजागर करने के लिए दृश्य कला को एक माध्यम के रूप में उपयोग किया जाएगा। कलाकारों, फोटोग्राफरों, छात्रों, अर्ध-कानूनी स्वयंसेवकों, कानूनी सहायता बिरादरी और समुदाय के सदस्यों को न्याय पर अपने विचार प्रदर्शित करने के लिए एक मंच प्रदान किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय फोटोग्राफी एवं कला प्रदर्शनी में भाग लेने के लिए प्रस्तुत सभी प्रविष्टियां – फोटोग्राफ, पेंटिंग, रेखाचित्र या वीडियो (अधिकतम अवधि 1 मिनट) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण की एकमात्र संपत्ति बन जाएंगी। नालसा को योगदानकर्ता की अतिरिक्त अनुमति या प्रतिपूर्ति के बिना, जागरूकता, प्रचार या अभिलेखीय उद्देश्यों के लिए प्रविष्टियों को किसी भी रूप में उपयोग, पुनरुत्पादन, प्रकाशित या प्रदर्शित करने का अधिकार होगा। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी के लिए सभी प्रविष्टियां एकीकृत विषय के लिए न्याय कानूनी सहायता के माध्यम से से जुड़ी होनी चाहिए। प्रतिभागियों के मार्गदर्शन के लिए, प्रदर्शनी को श्रेणियों ए, बी, सी व डी में विभाजित किया गया है और साथ ही अंग्रेजी और हिंदी में सांकेतिक उप-विषय भी संलग्न हैं। सभी प्रविष्टियां जिला विधिक प्राधिकरण प्राधिकरण को 7 अक्टूबर तक ईमेल आईडी पर अवश्य भेज दें ताकि निर्धारित समय-सीमा के भीतर इस मामले में आगे की आवश्यक कार्रवाई की जा सके।

Related Articles

Back to top button