पालघर की केमिकल कंपनी में धमाका, एक मजदूर की मौत और 4 घायल, रेस्क्यू जारी

महाराष्ट्र के पालघर जिले में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. जेपी उद्योगनगर में मौजूद लिंबानी सॉल्ट इंडस्ट्रिज कंपनी में केमिकल प्रोसेस (chemical process) के दौरान जोरदार विस्फोट हुआ. इस बलास्ट में एक मजदूर की मौत हो गई. वहीं, चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
कंपनी में अचानक ब्लास्ट होने से हड़कंप मच गया. पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. घायल हुए चारों मजदूरों को पास के ढवले अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राहत और बचाव का काम जारी है. पालघर के पुलिस अधीक्षक यतीश देशमुख ने बताया कि पालघर के मनोर रोड स्थित लिंबानी सॉल्ट इंडस्ट्रीज में उस समय विस्फोट हुआ जब वहां एक केमिकल की प्रोसेसिंग (प्रक्रिया) चल रही थी.
दो मजदूरों की हालत गंभीर
इस यूनिट में पांच लोग काम कर रहे थे. उनमें से शिरोली निवासी दीपक (38) की मौके पर ही मौत हो गई. सुरेश कोम (55) की पीठ पर जलने की चोटें आईं और दिनेश गदग (40) के चेहरे पर गंभीर चोट लगी है — दोनों की हालत नाज़ुक है. बाकी दो मजदूर लक्ष्मण मंडल (60) और संतोष तारे (51) को हल्की चोटें आई हैं.
मौके पर मौजूद लोगों के अनुसार, अचानक से कंपनी में हुए धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के इलाकों में दहशत फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शुरुआती जांच में यह हादसा केमिकल रिएक्शन के दौरान सुरक्षा मानकों की चूक की वजह से हुआ हो सकता है.
मामले में जांच जारी
हालांकि, कंपनी में अचानक से विस्फोट किस वजह से हुआ इसके कारण का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. साथ ही स्थानीय लोगों और मजदूर संगठनों ने कंपनी प्रबंधन पर सुरक्षा में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. स्थानीय लोगों का कहना है कि फैक्ट्री में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं किए जाते, जिससे इस तरह की घटनाएं बार-बार सामने आती हैं. फिलहाल मामले में जांच की जा रही है.