जबलपुर में समोसे को लेकर बवाल, रिक्शा चालक और दुकानदार के बीच जमकर हुई मारपीट

अक्सर छोटी-छोटी बातों पर विवाद इतना बढ़ जाता है कि लोग एक-दूसरे की जान के प्यासे हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के जबलपुर से सामने आया है, जहां गढ़ा पुरवा रोड पर महज एक समोसे को लेकर ई-रिक्शा चालक और दुकानदार के बीच झगड़ा हो गया. दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि दुकानदार ने लाठी-डंडे बरसाने शुरू कर दिए और ई-रिक्शा चालक को बुरी तरह से घायल कर दिया.
संजीवनी नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुरवा का रहने वाला रमेश चौधरी ई-रिक्शा चलाने का काम करता है. बुधवार की रात करीब 10 बजे वह पुरवा रोड पर स्थित सोनी पटेल के होटल पर पहुंचा. उसने सोनी को 40 रुपये देकर कहा कि उसे भजिया और समोसा दे दो. तभी दुकानदार ने प्लेट में दो समोसे और थोड़ी सी भजिया परोस दी. यह देखकर रमेश को लगा कि पैसे के हिसाब से नाश्ता कम दिया गया है. उसने सोनी से कहा कि भजिया बहुत कम है. एक समोसा और दे दो.
तभी दुकानदार ने रमेश की बात को अनसुना कर दिया और दोनों के बीच बहस शुरू हो गई. बहस में गाली-गलौज भी शुरू हो हो गई. रमेश ने जब दुकानदार से कहा कि वह गालियां न दें तो सोनी गुस्से से आगबबूला हो गया. उसने दुकान में रखी लाठी उठाई और रमेश के सिर पर जोरदार वार कर दिया. लाठी लगने से रमेश के सिर से खून बहने लगा और वह लड़खड़ाकर गिर पड़ा. मौके पर मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभालने की कोशिश की और घायल रमेश को अस्पताल पहुंचाया.
दुकानदार के खिलाफ केस दर्ज
रमेश चौधरी ने होश में आने के बाद थाने जाकर घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दी. रमेश की शिकायत पर संजीवनी नगर पुलिस ने आरोपी दुकानदार सोनी पटेल के खिलाफ मारपीट और गाली-गलौज की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है. पुलिस ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि रमेश और सोनी के बीच पहले से कोई खास रंजिश नहीं थी. यह झगड़ा पूरी तरह से अचानक हुआ और इसका कारण सिर्फ एक समोसा था.
इस तरह सिर्फ एक समोसे के लिए दुकानदार और ई-रिक्शा चालक में विवाद हो गया. अब घायल ई-रिक्शा चालक रमेश का अस्पताल में इलाज चल रहा है. उसके सिर में चोट लगी है. वहीं दुकानदार की तलाश में पुलिस जुटी हुई है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है. पुलिस ने कहा कि जल्द ही आरोपी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.




