हरियाणा

फल-सब्जी व्यापारी के खाते से उड़ाए 5.70 करोड़, जांच में सामने आया बड़ा फ्रॉड का राज़

करनाल : साइबर शाखा ने ठगी नैटवर्क का भंडाफोड़ करते हुए करनाल स्थित कोटक महिंद्रा बैंक शाखा के करंट खाते को फ्रीज करवाया है। पुलिस ने आरोपी पुलकित भारद्वाज सहित अन्य सहयोगियों पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। साइबर अपराध पर लगाम कसने के लिए पुलिस महानिरीक्षक साइबर हरियाणा के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने 16 सितम्बर को करनाल स्थित बैंक शाखा की जांच की।

उपभोक्ता पुलकित भारद्वाज निवासी संत नगर करनाल द्वारा यह खाता खोला गया था। खाता खोलते समय उसने फल-सब्जी व्यापार का हवाला देते हुए वार्षिक टर्नओवर 20 लाख रुपए दिखाया। जांच में सामने आया कि नवम्बर 2024 से मई 2025 के बीच इस खाते से 5,70,48,200 रुपए जमा और 5,70,44,822 रुपए की निकासी हुई। खाते में वर्तमान में केवल 3377 रुपए शेष बताए गए हैं।

जांच के दौरान पुलिस ने पाया कि खाता खोलने के लिए जो पता प्रस्तुत किया गया था वह कमर्शियल एरिया दिखाया गया जबकि वास्तविकता में वह रिहायशी एरिया था। मौके पर जांच करने पर वहां कोई फल-सब्जी की दुकान, गोदाम, होर्डिंग या नेमप्लेट नहीं मिली। पुलिस जानकारी के अनुसार संबंधित खाते के खिलाफ 14 शिकायतें नैशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर दर्ज हो चुकी हैं जिनमें से एक शिकायत हरियाणा से संबंधित है।

Related Articles

Back to top button