दिशा पाटनी पर फायरिंग: UP पुलिस 515 अपराधियों के एल्बम और U-Turn प्लान से ढूंढ रही आरोपी

बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पाटनी के बरेली में चौपुला स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में जांच लगातार आगे बढ़ रही है. बरेली पुलिस को अब शीशगढ़ से बिलासपुर रोड पर एक संदिग्ध बाइक की फुटेज मिली है. यह वही बाइक बताई जा रही है, जिस पर सवार होकर हमलावर मौके से फरार हुए थे. बाइक सवारों ने भागते वक्त कई बार यू-टर्न लेकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की.
पुलिस की जांच में सामने आया है कि संदिग्ध बाइक भोजीपुरा से आगे ट्रेस हुई थी और इसके बाद वह बिलासपुर व रुद्रपुर की ओर जाती दिखाई दी. इसी आधार पर बरेली पुलिस की एक टीम उत्तराखंड के रुद्रपुर भेजी गई है. माना जा रहा है कि हमलावर इसी रास्ते से बाहर निकले होंगे. वारदात की रात अपराधियों ने बेहद शातिराना तरीके से रास्ते बदले और कई बार बाइक मोड़ी, ताकि पुलिस को गुमराह कर सकें. अब जांच का फोकस रुद्रपुर और उससे आगे के रूट पर है.
गोल्डी बराड़-लॉरेंस गैंग पर शक, दिल्ली से मिला इनपुट
बरेली पुलिस को दिल्ली पुलिस से मिले इनपुट में भी यही बताया गया है कि गोल्डी बराड़ और लॉरेंस गैंग वारदात के बाद कभी सीधा रास्ता नहीं अपनाते. ये गैंग कैमरों से बचने के लिए बार-बार रास्ते बदलते हैं. यही वजह है कि बरेली पुलिस ने भोजीपुरा से सीधे बहेड़ी या नैनीताल रोड पर तलाश बंद कर अब दूसरे संपर्क मार्गों पर फोकस किया है.
ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाली
बरेली पुलिस अब तक ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल चुकी है. इसके बावजूद हमलावर अब तक पकड़ से बाहर हैं. पुलिस का कहना है कि संदिग्ध बाइक और उसकी दिशा से जुड़े कई तथ्य सामने आए हैं. इन सुरागों पर काम किया जा रहा है.
चार राज्यों से मिली 515 अपराधियों की एल्बम
वहीं, जांच में मदद के लिए पुलिस को पंजाब और राजस्थान से 335 तथा हरियाणा और दिल्ली से 180 अपराधियों का डाटा मिला है. इस तरह कुल 515 अपराधियों की एल्बम बरेली पुलिस को उपलब्ध कराई गई है. इनमें से कई अपराधी गोल्डी बराड़ गैंग से जुड़े रहे हैं. पुलिस की खास नजर उन अपराधियों पर है जो जमानत पर छूटे हैं. पुलिस इनके हुलिए, कद-काठी और बाइक के मिलान में जुटी है.
साइबर और सर्विलांस टीम सक्रिय
हमलावरों की तलाश में साइबर और सर्विलांस टीम भी लगातार काम कर रही है. पुलिस ने इलाके के एटीएम बूथों से फुटेज और ट्रांजेक्शन डिटेल निकाली है. आशंका है कि वारदात के तुरंत बाद कैश निकाला गया हो या ऑनलाइन ट्रांसफर किया गया हो. सर्विलांस टीम लगातार हमलावरों की लोकेशन खंगाल रही है और उनके मोबाइल सिग्नल की जांच भी कर रही है. वहीं, संदिग्ध बाइक का पता लगने के बाद जांच का दायरा रुद्रपुर तक बढ़ा दिया गया है.
मामले में क्या बोले एसएसपी अनुराग?
दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग मामले में पुलिस को और भी कई अहम सुराग मिले हैं. साइबर और सर्विलांस टीम की पड़ताल, चार राज्यों से मिले अपराधियों का डाटा और दिल्ली से मिले इनपुट पुलिस की जांच को आगे बढ़ा रहे हैं. हालांकि, ढाई हजार से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बावजूद हमलावर अब भी फरार हैं और पुलिस लगातार उनकी तलाश में लगी है. बरेली के एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया कि हमलावरों के जाने के रास्ते को लेकर कुछ नए इनपुट मिले हैं. इन पर भी काम किया जा रहा है. दूसरे प्रदेशों में गई टीमों से भी इनपुट मिल रहा है.