नवरात्रि में हट कर होगा लुक, साड़ी को इन 5 तरीकों से करें स्टाइल

साड़ी एक ऐसा परिधान है, जो त्योहारों के साथ ही शादी-पार्टी जैसे हर ओकेजन के लिए परफेक्ट माना जाता है. इसे ज्यादातर महिलाएं पहनना पसंद करती हैं. इस नवरात्रि अगर आप भी साड़ी पहनने वाली हैं, तो इसे स्टाइल करने के 5 तरीके जान लीजिए. जो आपको दिलाएंगे एक डिफ्रेंट लुक.

आमतौर पर साड़ी का पल्लू उल्टा रखा जाता है. यानी आगे से पीछे की तरफ. लेकिन आप इस बार सीधे पल्लु की साड़ी ट्राई कर सकती हैं. इस तस्वीर में भूमि ने सीधा पल्लू कैरी किया है, जो ब्लाउज भी अच्छे से शोकेस कर रहा है और एक स्टनिंग लुक भी मिल रहा है.

साड़ी को थोड़ा मॉर्डन टच देने के लिए आप साड़ी के साथ बेल्ट कैरी कर सकती हैं. कई साड़ियों के साथ तो मैचिंग बेल्ट आती भी है. या आप चाहें तो ब्लाउज के मैचिंग की बेल्ट को अलग से भी खरीद सकती हैं. माधुरी दीक्षित ने भी बेल्ट के साड़ी को काफी अच्छे तरीके से स्टाइल किया है.

साड़ी की यही खासियत है कि आप इसे कई तरीकों से स्टाइल कर सकती हैं. आप चाहें तो साड़ी के साथ मैचिंग जैकेट वियर कर सकती हैं. इस तस्वीर में माधुरी ने प्लेन साड़ी पहनी है और उसके साथ ब्लाउज के मैचिंग की मिरर वर्क की जैकेट वियर की है, जो एक एलिगेंट लुक दे रही है.

नौवारी साड़ी महाराष्ट्र में पहनी जाती है. लेकिन आज कल कई महिलाएं इस तरह की साड़ी पहनना पसंद कर रही हैं. आलिया भट्ट ने भी कांजीवरम साड़ी को नौवारी स्टाइल में पहना है. आप इस नवरात्रि इस तरह से भी साड़ी स्टाइल कर सकती हैं और एक डिफ्रेंट लुक पा सकती हैं.

नवरात्रि पर मां दुर्गा की पूजा के लिए आप बंगाली स्टाइल साड़ी पहन सकती हैं. रेड एंड व्हाइट कलर की ये साड़ियां काफी खूबसूरत लगती हैं और हर किसी पर सूट भी करती हैं. इसके साथ आप आल्टा लगाएं और बालों में गजरा लगाकर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.