इस तारीख से शुरू होगा सूरजकुंड दिवाली मेला, जानें यहां मिलने वाले आकर्षण और गतिविधियां

दिवाली हर साल कार्तिक मास की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है. धनतेरस से शुरू होने वाला ये फेस्टिवल पूरे 5 दिन, भाईदूज तक चलता है. इस वजह से बहुत पहले से ही हर तरफ रौनक दिखनी शुरु हो जाती है. मार्केट्स में लोग डेकोरेशन से जुड़ी चीजों की जमकर खरीददारी करते हैं, इसलिए बाजारों में काफी भीड़ रहती है. इस फेस्टिवल की खुशी को दोगुना कर देते हैं, जगह-जगह आयोजित होने वाले फेस्ट. दिल्ली में भी कई जगहों पर दिवाली मेला लगता है और इनमें फरीदाबाद के सूरजकुंड दिवाली मेला में एक अलग ही वाइब देखने को मिलेगी. यहां खाने से लेकर रंगारंग कार्यक्रम तक बहुत कुछ होगा.
फरीदाबाद सुरजकुंड दिवाली मेले में खाने से लेकर खरीदादारी करने तक के लिए तकरीबन 500 स्टॉल्स लगाए जाएंगे. इस मेले का मकसद सिर्फ एंजॉय करना नहीं है, बल्कि कारीगरों, कलाकारों और स्थानीय छोटे व्यापारियों को भी मंच मिलेगा साथ ही यहां संस्कृति का अद्भुत संगम भी देखने को मिलेगा. चलिए जान लेते हैं मेले के बारे में कुछ बातें.
कब से कब तक लगेगा मेला
फरीदाबाद के सुरजकुंड में दिवाली मेला को लेकर सभी तैयारियां लगभग हो चुकी हैं. ये मेला 2 अक्टूबर से शुरू हो जाएगा जो 7 अक्टूबर तक चलेगा. ये मेला सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक चलता है. यहां पर आपको टेस्टी फूड के साथ म्यूजिक, शॉपिंग, क्लचरल परफॉर्मेंस तक बहुत कुछ देखने को मिलेगा.
देसी-विदेशी स्वाद का लुत्फ
इस मेले में खाने के कई स्टॉल्स होंगे, इसलिए ये उन लोगों के लिए किसी जन्नत से कम नहीं है जो फूड लवर हैं. मेले में देसी पारंपरिक खाने की चीजों से लेकर इंटरनेशनल फ्लेवर भी आपको चखने के लिए मिलेगा.
ट्रेडिशनल परफॉर्मेंस
मेले में आपको ट्रे़डिशनल परफॉर्मेंस के कल्चरल शोज देखे को भी मिलेंगे. म्यूजिक और डांस के साथ आप यहां खूब एंजॉय करेंगे. मेले को अलग-अलग जोन में बांटा जाएगा, जिन्हें कलर्स थीम में रखा जाएगा, ताकि घूमने वालों को स्टॉल्स ढूंढने में किसी तरह की परेशानी न हो.
जमकर करें शॉपिंग
इस दिवाली मेले में आपको कपड़ों से लेकर हस्तशिल्प का सामान भी मिल जाएगा. जैसे ज्वेलरी, बैग, एंटीक पीस, डेकोरेशन का सामान, लकड़ी की बनी चीजें, फुटवियर और बहुत कुछ.
फन एक्टिविटीज
मेले में फन एक्टिविटीज भी की जा सकती हैं, जैसे राइड्स, फोटोजेनिक प्लेस पर जाकर मेमोरी क्रिएट करना. इसके अलावा भी यहां आने वाले लोगों के एंटरटेनमेंट के लिए काफी कुछ है. मेले में सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए जाएंगे.




