हरियाणा

आरओबी के निर्माण कार्य में तेजी लाकर शीघ्र पूरा करें: एसडीएम महेश कुमार

भिवानी,(ब्यूरो): एसडीएम महेश कुमार की अध्यक्षता में सोमवार को लघु सचिवालय परिसर के डीआरडीए सभागार में समाधान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसडीएम के समक्ष जीतू वाले जोहड़ क्षेत्र निवासियों ने क्षेत्र में बन रहे रेलवे ऑवर ब्रिज का निर्माण कार्य एक नवंबर 2025 तक पूरा करवाकर लोकार्पण करवाने की मांग रखी। एसडीएम ने फरियादियों को आश्वासन देते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे आरओबी के निर्माण कार्य में तेजी लाकर इसे शीघ्र पूरा करना सुनिश्चित करें ताकि प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन सुगम हो सके। एसडीएम के समक्ष समाधान शिविर में स्थानीय निवासी ईश्वर मान ने महम गेट के सीवर का गालियों के साथ लेवल करने व अपनी जमीन में से किसी अनजान व्यक्ति का नाम व मोबाइल नंबर कटवाने, गांव खैरपुरा निवासी विजय कुमार ने खेत में ट्यूबवेल कनैक्शन के लिए मीटर व पूरी केबल दिलवाने, धनाना निवासी सतबीर सिंह व तालू निवासी सुनील ने जलभराव से मकान में आई दरार को ठीक करवाने, पवन ने स्टाप शुल्क वापिस दिलवानेे, पालुवास निवासी अजीत सिंह ने गली से रैम्प व चबूतरे को हटवाने, हांसी गेट निवासी मयंक ने हांसी गेट के सीवर ओवरफलो को ठीक करवानेे, हालुवास निवासी अशोक ने सीवरेज सिस्टम के लिए बनाए गए मैनहोल व गड्ढों को ठीक करवाने, निमड़ीवाली निवासी भतेरी ने पीपीपी में जन्म तिथि वैरीफाई करवानेे, ढाब ढ़ाणी निवासी सतबीर ने आपसी झगड़े के चलते पुलिस कार्यवाही करवाने, प्रहलादगढ़ निवासी पालु राम ने जमीन की पैमाइश में धोखाड़ी के लिए पुलिस कार्यवाही करवाने की शिकायत रखी। एसडीएम ने समाधान शिविर में 50 से अधिक समस्याएं सुनी। एसडीएम ने नागरिकों की समस्याओं को एक-एक कर गौर से सुना और उनके समाधान हेतू संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button