श्रीअग्रवाल महिला मंडल द्वारा 8 दिवसीय कार्यक्रम का हुगा आगाज
भिवानी,(ब्यूरो): महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में श्रीअग्रवाल महिला मंडल ट्रस्ट रजि. ने 8 दिवसीय सामाजिक कार्यक्रमों का भव्य आगाज किया है। इन कार्यक्रमों का उद्देश्य महाराजा अग्रसेन द्वारा दिए गए परोपकार और समाजसेवा के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना है। मंडल की प्रधान कांता बंसल के नेतृत्व में ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। पहले दिन स्थानीय दादरी गेट स्थित श्रीकृष्णा प्रणामी मंदिर में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मंडल की सदस्यों ने अपना घर आश्रम में रह रहे बेसहारा लोगों को सूखा राशन भेंट किया। सभी सदस्यों ने महाराजा अग्रसेन के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। चेयरपर्सन सीमा बंसल व प्रधान कांता बंसल ने महाराजा अग्रसेन के परोपकारी कार्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि महाराजा अग्रसेन ने हमें परोपकार का पाठ सिखाया था। एक सभ्य और समृद्ध समाज की स्थापना के लिए यह बेहद आवश्यक है कि हम सभी उनके दिखाए मार्ग पर चलें और जरूरतमंदों की मदद करें। उनकी शिक्षाओं को जीवन में उतारना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर रिंकी गुप्ता, अल्का शंघाई, रूचि गोयल, संजू बंसल, प्रीति कानोडिया, किरण बंसल, उर्मिला अग्रवाल, सुमन बंसल, मीनू मित्तल, प्रियंका मित्तिल, श्वेता गर्ग, स्नेहा बंसल सहित अन्य सदस्या मौजूद रही।




