हरियाणा

बहादुरगढ़ में पेट्रोल पंप के सेल्समैन की यूपी निवासी ने पेचकस से गोदकर हत्या

बहादुरगढ़  : बहादुरगढ़ के रोहद गांव में यूपी के एक व्यक्ति की हत्या का मामला सामने आया है। मृतक पेट्रोल पंप पर सेल्समैन का काम करता था। उसका शव पेट्रोल पंप के साथ लगती खाली जमीन पर पड़ा हुआ मिला। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बहादुरगढ़ के सामान्य अस्पताल भिजवाया गया। मृतक की पहचान मूल रूप से उत्तर प्रदेश के लखीमपुर के रहने वाले राजकुमार के रूप में हुई है।

एसीपी दिनेश कुमार ने बताया कि राजकुमार बहादुरगढ़ के रोहद गांव के पास स्थित बालाजी फिलिंग स्टेशन पर करीब 1 साल पहले काम करने के लिए आया था। कल रात के समय उसने दो लोगों के साथ मिलाकर शराब का सेवन भी किया था। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि राजकुमार की हत्या पेचकस मारकर की गई है। फिलहाल पुलिस ने पेट्रोल पंप संचालक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और राजकुमार के परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी है।

राजकुमार की हत्या किसने और क्यों की यह सवाल फिलहाल पुलिस के लिए भी पहेली बना हुआ है। अब देखना होगा कि पुलिस आखिर कब तक राजकुमार की हत्या की आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर पाती है।

Related Articles

Back to top button