GamesWorldस्पोर्ट्सहरियाणा

भारत की तीन बेटियों ने वल्र्ड चैंपियनशिप मुक्केबाजी मे दिलाए सिल्वर, रजत व कांस्य पदक तीनों ही बेटियां हरियाणा के भिवानी जिले की

जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल प्राप्त कर देश की 9वीं वल्र्ड चैंपियन बनी नुपुर श्योराण ने 80 प्लास किलोग्राम भार वर्ग में रजत पदक व पूजा बोहरा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में कांस्य पदक किया प्राप्त

भिवानी में मुक्केबाज बेटियों की जीत पर परिजनों मिठाई बांटकर मनाई खुशी, कहा : खेल के प्रति डेडीगेशन व अनुशासन ने दिलाए मैडल
चार से 14 सितंबर तक इंग्लैंड के लीवरपुल में हुआ मुक्केबाजी वल्र्ड चैंपियनशिप का आयोजन
भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने कहा : बीएफआई का करते है धन्यवाद, जिनके निर्देशन में बेटियों को आगे बढऩे का मिला मौका
जैस्मिन लंबोरिया के कोच संदीप, मां रविंद्र कौर, पिता जयबीर ने कहा : बेटियों पर जताया विश्वास, दे खेलने का अवसर तो जरूर लाएंगी बेटियां मैडल
भिवानी,(ब्यूरो): इंग्लैंड के लीवरपुल मे 4 सितंबर से 14 सितंबर तक आयोजित वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भारत के हरियाणा की तीन बेटियों ने जिनमें एक स्वर्ण व एक कांस्य व एक रजत पदक जीतकर देश का गौरव बढ़ाया है। ये तीनों ही बेटियां भिवानी जिला की निवासी है। इनमें जैस्मिन लंबोरिया ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में ओलंपिक पदक विजेता कौलेंड की जुलिया को हराकर फैदरवेट वर्ग में विश्व चैंपियन बन गई है। वही 80 प्लस भार वर्ग में नुपुर श्योराण ने रजत पदक व 80 किलोग्राम भार वर्ग में पूजा बोहरा ने कांस्य पदक प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाया है।
जैस्मिन लंबोरिया द्वारा स्वर्ण पदक जीते जाने के बाद वे अब देश की नौंवी विश्व चैंपियन मुक्केबाज बन गई है। वल्र्ड चैंपियनशिप में गोल्ड मैडल जीतने के बाद जैस्मिन के पिता जयवीर, माता रविंद्र कौर व कोच संदीप ने मिठाई बांटकर खुशी जताई तथा कहा कि उनकी बेटी ने दिन-रात मेहनत की है। उन्हे अपनी बेटी पर विश्वास था कि वह वल्र्ड चैंपियनशिप में जरूर मैडल प्राप्त करेगी। उन्होंने कहा कि जैस्मिन समय पर खेल के मैदान में पहुंचती तथा कड़ा अभ्यास करती। यह उनके खेल के प्रति डेडीगेशन को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि जैस्मिन की डाईट को लेकर उन्होंने कभी भेदभाव नहीं किया तथा वे उन खिलाड़ी बेटियों के परिजनों को कहना चाहेंगे कि वे अपने बच्चों पर विश्वास रखे तथा उन्हे खेलने का बेहतर माहौल उपलब्ध करवाएं। बेटियां जरूर माता-पिता व देश का नाम रोशन करेंगी।
वही नुपुर के पिता व कोच तथा पूजा बोहरा के कोच भीम अवॉर्डी कोच संजय श्योराण ने बताया कि यह गौरव की बात है कि मैडल लाने वाली दोनों ही बेटियां भिवानी की है। जैस्मिन ने 57 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल लिया है। पूजा ने 80 किलोग्राम भार वर्ग में व नुपुर ने 80 प्लस किलोग्राम भार वर्ग में देश को मैडल दिलाया है। उनके द्वारा प्राप्त किए गए मैडल से ना केवल देश का गौरव बढ़ा है, बल्कि हरियाणा व भिवानी का नाम विश्व स्तर पर ऊंचा हुआ है। इसके लिए इन खिलाडिय़ों ने कड़ी मेहनत की थी, जिसका नतीजा उन्हे इस प्रतियोगिता के माध्यम से मिला है। उन्होंने कहा कि अभी भारत की खिलाडी मीनाक्षी का फाईनल होना बाकी है, उन्हे उनसे भी मैडल की उम्मीद है। इस मौके पर भिवानी निवासियों ने मिठाई बांटकर भिवानी की तीनों बेटियों की जीत पर खुशी मनाई।

Related Articles

Back to top button