उत्तर प्रदेश

नोएडा में कैंप कार्यालय हेतु डीएम महोदय को व्यापार मंडल का धन्यवाद

न्युज डेस्क उत्तर प्रदेश । नोएडा । राजेश शर्मा । उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा द्वारा पिछले माह जिलाधिकारी महोदय को एक मांग पत्र प्रेषित किया गया था, जिसमें अनुरोध किया गया था कि नोएडा के कैंप कार्यालय में सप्ताह में कम से कम एक दिन निर्धारित किया जाए, जिससे यहां के निवासियों एवं व्यापारियों की समस्याओं का प्रत्यक्ष समाधान एवं निस्तारण संभव हो सके।

हर्ष का विषय है कि हमारे इस जनहितकारी प्रस्ताव पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा सकारात्मक निर्णय लिया गया है। अब से हर शुक्रवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक डीएम महोदय नोएडा के कैंप कार्यालय में आम जनमानस की समस्याएं सुनेंगी एवं आवश्यक कार्यवाही करेंगी।

यह निर्णय नोएडा के व्यापारियों, उद्यमियों एवं आम नागरिकों के लिए अत्यंत सराहनीय एवं जनहितकारी है। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा इस निर्णय हेतु माननीय जिलाधिकारी महोदय का हृदय से आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करता है।

आज इस अवसर पर व्यापार प्रतिनिधि मंडल के सदस्यों द्वारा कैंप कार्यालय में उपस्थित होकर माननीय डीएम महोदय के प्रतिनिधि के रूप में सिटी मजिस्ट्रेट, नोएडा महानगर को पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका आभार प्रकट किया गया। मंडल के सदस्यों ने इस निर्णय को जनसरोकार से जुड़ा हुआ ऐतिहासिक कदम बताया।

हम आशा करते हैं कि भविष्य में भी डीएम महोदय इसी तरह दूरदर्शी एवं जनकल्याणकारी निर्णय लेते रहेंगे। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, नोएडा की ओर से उन्हें इस सराहनीय पहल के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर निम्नलिखित पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे:
नरेश कुच्छल (अध्यक्ष), राम अवतार सिंह (अध्यक्ष), दिनेश महावर मनोज भाटी (वरिष्ठ महामंत्री), महेंद्र कटारिया, सतवीर सिंह, सोहनवीर सिंह, राधेश्याम गोयल, ओमपाल शर्मा, सुभाष त्यागी पियूष वालिया, विक्रांत चौहान, एस. एन. गोयल आदि मौजूद रहे ।

Related Articles

Back to top button