सीबीएलयू में विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस समारोह संपन्न
भिवानी, (ब्यूरो): चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में आत्महत्या पर धारणा बदलना विषय पर आयोजित दो दिवसीय विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस समारोह का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। शिविर में छात्रों ने आत्महत्या रोकथाम पर एक नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया, जिसकी माननीय कुलपति ने सराहना की और टीम को आस-पास के इलाकों में इसे प्रस्तुत करने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि व्यापक जागरूकता फैलाई जा सके और आत्महत्या की दर को कम किया जा सके। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय जल्द ही विवाह पूर्व परामर्श केंद्र खोलेगा क्योंकि यह समय की मांग है। सीबीएलयू की रजिस्ट्रार डॉ. भावना शर्मा ने कहा कि मनोवैज्ञानिकों की प्रभावशीलता बढ़ाने और समाज को जागरूक करने के लिए ऐसे कार्यक्रम आवश्यक हैं। अपने विशेषज्ञ व्याख्यान में प्रो. हरदीप लाल जोशी ने छात्रों को आत्महत्या रोकथाम में मनोविज्ञान की महत्वपूर्ण भूमिका को समझने के लिए प्रेरित किया और उन्हें याद दिलाया कि जीवन अनमोल है और हर समस्या का समाधान होता है। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता के लिए पुरस्कार वितरण किया गया। इसमें आदर्श महिला महाविद्यालय की कल्याणी ने पहला स्थान हासिल किया, सीबीएलयू की सोनिया ने दूसरा और राजीव गांधी कॉलेज की निधि ने क्रमश: तीसरा स्थान हासिल किया। कार्यक्रम का समापन मनोविज्ञान विभाग की अध्यक्ष प्रो. सुनीता भरतवाल के धन्यवाद प्रस्ताव के साथ हुआ। मनोविज्ञान विभाग के छात्रों और कर्मचारियों के अलावा कार्यक्रम में प्रो. संजीव, प्रो. सिन्हा, प्रो. प्रमोद कुमार मलिक, प्रो. सुरेंद्र कौशिक, डॉ. नसीब रंगा, डॉ. चंद्रभान और डॉ. दीपा की उपस्थिति रही।




