राष्ट्रीय

रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से नेविगेशन सिस्टम फेल, कई उड़ानें डायवर्ट, यात्रियों में भारी परेशानी

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित स्वामी विवेकानंद हवाई अड्डे पर बुधवार शाम बिजली गिरने की वजह से नेविगेशन उपकरण खराब हो गए. रायपुर मे बिजली गिरने और मौसम की खराबी के कारण 5 फ्लाइट को डाइवर्ट किया गया है. एयरपोर्ट पर इंतजार कर रहे यात्री घंटों परेशान रहे. एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि तकनीकी खराबी के कारण फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है.

एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने जानकारी दी कि बुधवार शाम बिजली गिरने के कारण डीवीओआर (डॉपलर वीएचएफ ओमनी डायरेक्शनल रेंज) सिस्टम खराब हो गया. इसके चलते सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी उड़ानों की लैंडिंग अस्थायी रूप से रोक दी गई है.

नेविगेशन सिस्टम की खराबी और फ्लाइट्स का डायवर्जन

अधिकारी ने बताया कि रायपुर हवाई अड्डे पर उतरने वाली इंडिगो की पांच फ्लाइट्स का मार्ग बदल दिया गया है और उन्हें नागपुर, भुवनेश्वर समेत अन्य नजदीकी हवाई अड्डों पर भेजा गया है. उन्होंने बताया है कि मरम्मत काम अभी किया जा रहा है और उम्मीद है कि उड़ान का संचालन गुरुवार से फिर से शुरू हो जाएगा.

यात्रियों की परेशानी

अधिकारी ने जानकारी दी कि सभी यात्रियों को होटल में रुकवाया गया है. सभी यात्री कल मौसम ठीक होने के बाद वापस आ जाएंगे, उसकी व्यवस्था भी की गई है. गुरूवार को भी अगर मौसम खराब रहा तो फ्लाइट्स डिले हो सकती है. नेविगेशन सिस्टम में खराबी गुरूवार रात तक ठीक होने की संभावना है. गुरूवार शाम की लाइट को लेकर कहा कि एटीसी सिस्टम ठीक ना होने पर दिक्कत हो सकती है.

रायपुर एयरपोर्ट पर उतरने वाली 5 फ्लाइट्स को डायवर्ट किया गया है. हैदराबाद से रायपुर आने वाली फ्लाइट को भुवनेश्वर के लिए डायवर्ट किया गया है. इसके अलावा, कलकत्ता से रायपुर आने वाली फ्लाइट भी भुवनेश्वर को डायवर्ट की गई है. दिल्ली से रायपुर जाने वाली फ्लाइट को भोपाल के लिए डायवर्ट किया गया है, जबकि मुंबई से रायपुर आने वाली फ्लाइट नागपुर को डायवर्ट कर दी गई है. वहीं, पुणे से रायपुर आने वाली फ्लाइट काफी देर तक हवा में बनी रही और बाद में उसे डायवर्ट किया गया.

Related Articles

Back to top button